Bhagalpur में नया अंतरराज्यीय बस अड्डा... गोराडीह में हो रहा जमीन अधिग्रहण; 30 करोड़ से बन रहे प्रखंड-अंचल कार्यालय
Bhagalpur News भागलपुर में नया अंतरराज्ययीय बस अड्डा बनाने के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही 30 करोड़ 74 लाख रुपये से एक दर्जन प्रखंड व अंचल कार्यालय का निर्माण भी कराया जा रहा है। इसके साथ ही कर्मचारियों के रहने के लिए आवास की व्यवस्था भी की जा रही है। भवन निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News भागलपुर में नए अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण के लिए गोराडीह अंचल में भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गोराडीह के राजस्व मौजा-अगरपुर/77, खाता संख्या-1230 व अन्य खेसरा संख्या-43 व अन्य रकवा 15 एकड़ पांच डिसमल प्रस्तावित है। जिसमें रैयती भू रकवा-10.58 एकड़ एवं सरकारी भूमि 4.47 एकड़ है है। रैयती भूमि के अर्जन के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 11 करोड़ 66 लाख 36 हजार रुपये आवंटित कर दिया है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को बैंक खाता के माध्यम से राशि के हस्तान्तरण के लिए नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है। साथ ही भू-अर्जन के लिए विहित अधियाचना जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने एवं सरकारी भूमि के निःशुल्क अंतर्विभागीय भू-हस्तान्तरण के लिए अंचल अधिकारी, गोराडीह को निर्देशित किया गया है। गोराडीह अंचल कार्यालय द्वारा इस पर कार्रवाई की जा रही।
एक दर्जन प्रखंड व अंचल कार्यालय का होगा निर्माण
जिले में एक दर्जन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अंचलकर्मियों का भी आवास बनेगा। भवन निर्माण विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। नाथनगर, गोराडीह व नारायणपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय परिसर के निर्माण को लेकर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के स्तर से टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर लेने वालों को 15 महीने में कार्यालय भवन व आवासीय परिसर का निर्माण करना होगा। गोराडीह, नाथनगर, नारायणपुर व इस्माइलपुर में प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय परिसर के निर्माण के लिए अनुमोदित माडल प्राक्कलन के आधार पर प्रति प्रखंड तीस करोड़ 74 लाख 17 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। जिसके आलोक में वास्तुविदीय नक्शा के लिए निर्माण स्थल का नजरी-नक्शा व चौहद्दी की मांग की गई थी। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेंडर निकाला गया है।
कार्यपालक अभियंता ने भेजा पत्र
पीरपैंती, बिहपुर, शाहकुंड, कहलगांव, सबौर, नवगछिया, सन्हौला, गोराडीह, नाथनगर, नारायणपुर व इस्माइलपुर में प्रखंड व अंचल कार्यालय के साथ-साथ आवासीय परिसर का निर्माण होगा। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने संबंधित अंचलाधिकारी को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ आवासीय परिसर के निर्माण के संबंध में पत्र लिखा है।
पीरपैंती, बिहपुर, शाहकुंड, कहलगांव, सबौर, नवगछिया व सन्हौला के जर्जर अथवा गैर मरम्मति योग्य कार्यालय भवन के कारण नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण के लिए तकनीकी अनुमोदित माडल प्राक्कलन के आधार पर प्रति प्रखंड 16 करोड़ 62 लाख दस हजार की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त है। नजरी नक्शा व चौहद्दी की मांग की गई है। अंचल से नजरी-नक्शा व चौहद्दी आने के बाद निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि अगले 15 महीने तक एक दर्जन अंचल सह प्रखंड कार्यालय सहित आवासीय परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।
कर्मियों को मुख्यालय में रहना होगा
प्रखंड व अंचल कर्मियों को अब अपने-अपने मुख्यालय में रहना होगा। अभी अधिकांश प्रखंड व अंचल के कर्मी अपने घर से कार्यालय जाते है और कामकर लौटते हैं। इसके कारण कर्मी लेट से कार्यालय और घर पहुंचते हैं। कर्मियों के रहने की व्यवस्था प्रखंड व अंचल में की जा रही है। प्रत्येक प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के रहने के लिए आवास बनेगा। तृतीय वर्गीय कर्मियों के लिए अलग और चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के अलग अपार्टमेंट तरीके का आवास होगा।
प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी के लिए आवास का निर्माण भी होगा। कुछ स्थानों पर कर्मचारियों के लिए आवास भी बनेगा। - राकेश रंजन, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल
गोराडीह में नहीं मिली जमीन
गोराडीह में प्रखंड व अंचल कार्यालय के लिए अभी तक जमीन नहीं मिली है। अंचलाधिकरी से जमीन कई बार जमीन की मांग की गई है, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया है। जमीन उपलब्ध होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।