मजदूरी का पैसा मांगा तो बिहार के मजदूर की आंध्र प्रदेश में ठेकेदार ने कर दी हत्या, खगडि़या का रहने वाला था चंदेश्वरी
मजदूर का पैसा मांगने पर बिहार के मजदूर की आंध्र प्रदेश में ठेकेदार ने हत्या कर दी। चंदेश्वर सदा खगडि़या का रहने वाला था। वहीं आरोपित ठेकेदार भी खगडि़या का ही रहने वाला है। इस मामले में स्वजनों ने...

संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया)। मजदूरी करने आंध्र प्रदेश गए एक मजदूर की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नौवाद गांव निवासी चंदेश्वरी सदा ने बेलदौर थाना में आवेदन देकर ठेकेदार पर अपने पुत्र की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। कहा है कि बीते 22 जनवरी को उनका पुत्र दिलीप सदा गांव के ही ठेकेदार अवधेश शर्मा के साथ आंध्र प्रदेश गया था।अवधेश शर्मा मजदूरी कराने दिलीप को वहां ले गया था। जहां दो फरवरी को दिलीप की हत्या कर दी गई।
पीड़ित पिता के मुताबिक इससे पूर्व भी आरोपित ठेकेदार अवधेश शर्मा मजदूरी कराने दिलीप को आंध्रप्रदेश ले गया था। लगभग एक वर्ष पूर्व बकाया 75 हजार रुपये मजदूरी मांगने पर आरोपित ठेकेदार एवं दिलीप के बीच हाथापाई भी हुई थी। इसके बाद आरोपित ठेकेदार द्वारा झूठी तसल्ली देकर फिर से मजदूरी करने की बात कह आंध्र प्रदेश ले जाया गया। जहां दिलीप की हत्या कर दी गई।
स्वजनों के मुताबिक करीब 10 दिन पूर्व इस मामले को लेकर ग्राम कचहरी बेला नौवाद में आवेदन दिया था। आरोपित ठेकेदार भी ग्राम कचहरी में उपस्थित हुए। लेकिन सरपंच के द्वारा हत्या का मामला होने के कारण सुनवाई से इंकार कर दिया गया। मामले को थाना में ले जाने को कहा गया। इसके बाद से आरोपित ठेकेदार गांव छोड़कर फरार हो गया है। वहीं मृतक दिलीप सदा के स्वजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। बेलदौर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला उनके थाना क्षेत्र से बाहर का है। आंध्र प्रदेश पुलिस ही कुछ कर सकती हैं।
तरह तरह की हो रही चर्चा
गांव के लोग दबे जुबां तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपित ठेकेदार ने पहले भी एक मजदूर के साथ मारपीट की थी। हालांकि इस मामले में कोई खुल कर कुछ भी बोलने से बच रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।