बिहार का कुबेरपति अधिकारी: दो बैंक लाकर में मिल सकता है अवर निबंधक जय कुमार का छिपाया खजाना, एक साथ होगा मूल्यांकन
बिहार का कुबेरपति अधिकारी पटना के यूनियन बैंक इंडिया में अवर निबंधक जयकुमार के बेटे एवं पत्नी के नाम से हैं बैंक लाकर। सोमवार को बैंक लाकर खोलकर निगरानी करेगी जांच। इसके बाद जब्त संपति का करेगी मूल्यांकन।

राजीव कुमार, पूर्णिया: कटिहार के अवर निबंधक जय कुमार के दो बैंक लाकरों में भी जांच के दौरान निगरानी को उनका छिपा हुआ खजाना मिल सकता है। निगरानी की टीम सोमवार को अवर निबंधक के बेटे एवं पत्नी के नाम दो बैंक लाकरों को खुलवाकर उसकी जांच करेगी। अवर निबंधक ने ये बैंक लाकर पटना के यूनियन बैंक आफ इंडिया में ले रखा है। निगरानी सूत्रों का मानना है की अवर निबंधक के पास से जिस तरह से अकूत संपति के कागजात मिले हैं, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि बैंक लाकर भी बड़ा खजाना हाथ लग सकता है। पत्नी संगीता एवं बेटा अनिकेत के नाम से आवंटित लाकर में क्या है यह तो सोमवार को खुलने के बाद ही पता चल पाएगा।
लाकर की तलाशी के बाद ही निगरानी अवर निबंधक के पास से कितनी की संपति की बरामदगी हुई इसका खुलासा कर पाएगी। निगरानी को अवर निबंधक जय कुमार के ठिकाने की तलाशी के दौरान अपने रिश्तेदार को 34 लाख की राशि कर्ज देने का भी कागजात हाथ लगा है। इस कर्ज देने को लेकर जो एकारनामा हुआ है, निगरानी को तलाशी के दौरान वह पत्र बरामद हो गया है। यह एकरारनामा स्टांप पेपर पर हुआ है। जिसमें दोनों पक्षों का हस्ताक्षर बना हुआ है।
अपार्टमेंट बनाने में भी अवर निबंधक ने निवेश की थी राशि
निगरानी की टीम को अवर निबंधक कटिहार जय कुमार की संपति जांच के मामले में उनके द्वारा अपार्टमेंट बनाने में भी मोटी रकम निवेश करने की जानकारी सामने आई है। निगरानी जांच में खुलासा हुआ है की पटना के रंजन पथ में जहां उनका आवास है उसके पास ही उनके द्वारा एक जी पल्स फोर अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा था। इसके उनके बेटे को नाम से इसमें मोटी रकम निवेश करने की जानकारी निगरानी को मिली है। इसके अलावा अवर निबंधक उनकी पत्नी एवं बेटे का नाम से 11 भूखंड के कागजात ठिकानों पर तलाशी के दौरान निगरानी को मिले है। इसके अलावा 12 बैंकों के पास बुक भी निगरानी द्वारा जब्त किया गया है। उनके पटना आवास से तीन सौ- सौ ग्राम के सोने के बिस्कुट को भी निगरानी ने जब्त किया है।
पूर्णिया में 2019 में लिया था 850 वर्गफीट का फ्लैट
कटिहार के अवर निबंधक जय कुमार ने पूर्णिया में पदस्थापना के दौरान ही 850 वर्गफीट का फ्लैट खरीदा था। वे पूर्णिया में वर्ष 2016 से 2020 तक अवर निबंधक के रूप में पदस्थापित रहे। यहां उन्होंने 12 लाख की राशि में फ्लैट खरीदा था। हालांकि, उनके द्वारा इस फ्लैट को बेच देने की बात भी सामने आ रही है लेकिन भुगतान नहीं होने के कारण इसमें रहने वाले कर्मी द्वारा इसे किराए पर लेने की बात कही जा रही है। अवर निबंधक ने पूर्णिया में अपनी पदस्थापना के दौरान खासकर जमीन ब्रोकरों एवं बिल्डरों पर खासी मेहरबानी दिखाई जिस कारण उन्हें मोटी रकम रिश्वत के रूप में मिली। अगर इनके कार्यकाल में हुए निबंधन की जांच की जाए तो चौकाने वाला खुलासा हो सकता है की इनके द्वारा कितने के राजस्व की क्षति पहुंचाई गयी।
'कटिहार के जिस अवर निबंधक के ठिकाने पर निगरानी द्वारा छापेमारी की गयी है उनके पास दो बैंक लाकर का पता चला है, इन दोनों बैंक लाकरों की सोमवार को निगरानी द्वारा जांच की जाएगी इसके बाद उनके पास से कितनी की संपति जब्त की गयी, इसका मूल्यांकन संभव हो पाएगा।' - विकास श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक निगरानी सह अनुसंधानकर्ता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।