Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: टोटो खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में गर्भवती महिला की लात-घूंसों से पिटाई, शिशु की पेट में ही मौत; तनाव

    By Kaushal Kishore MishraEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 12:31 AM (IST)

    बिहार के भागलपुर के बरारी थानाक्षेत्र के खंजरपुर झोपड़पट्टी में गर्भवती के पेट पर लात-घूंसे मारने से गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर हुई इस घटना को लेकर इलाके में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई लेकिन पुलिस ने पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। महिला को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया।

    Hero Image
    गर्भवती की लात-घूंसों से पिटाई, गर्भस्थ शिशु की मौत। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर: बिहार के भागलपुर के बरारी थानाक्षेत्र के खंजरपुर झोपड़पट्टी में गर्भवती के पेट पर लात-घूंसे मारने से गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर हुई इस घटना को लेकर इलाके में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई, लेकिन पुलिस ने पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन करके शिशु को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बरारी कैंप थाने में खंजरपुर झोपड़पट्टी निवासी 26 वर्षीय सोनू तांती ने फर्द बयान देकर संजय तांती और उसकी पत्नी नेहा तांती को नामजद आरोपी बनाया है।

    क्या बोले स्थानीय थानाध्यक्ष

    बरारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। मृत शिशु के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    टोटो खड़ा करने को लेकर हुआ था विवाद

    सोनू तांती मंगलवार की दोपहर एक बजे अपनी गर्भवती पत्नी प्रीति देवी को स्वास्थ्य जांच के लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अपने टोटो से ले गया था। वहां से लौटने के बाद उसने अपने बड़े चाचा के घर के सामने टोटो लगा दिया। तभी संजय तांती और उसकी पत्नी नेहा देवी उर्फ टिंकू वहां से टोटो हटाने के लिए शोर मचाने लगे।

    यह सुन टोटो पर बैठी सोनू की पत्नी प्रिया और नेहा देवी के बीच नोक-झोंक होने लगी। इस पर नेहा ने प्रिया के बाल पकड़कर टोटो से खींच कर जमीन पर गिरा दिया। फिर उसके पेट पर लात-घूंसे चलाने लगी।

    सोनू ने पुलिस को जानकारी दी कि जब वह पत्नी को मारते देख बीच-बचाव करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान नेहा के पति संजय तांती ने भी उसकी पत्नी के पेट पर आठ-दस बार लात मारा। इससे वह दर्द से कराहने लगी और गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई।