Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur, Bihar News: बिहार में बकरी चोरी पर बवाल... नवगछिया में दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग...

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 09:19 PM (IST)

    Bihar Hindi News भागलपुर के नवगछिया में बकरी की चोरी पर बवाल इस कदर बढ़ गया कि दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। पुलिस ने मौके से हथियार और गोली बरामद किया है। रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में शनिवार को दो खस्सी गायब होने पर हुए आपसी विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया।

    Hero Image
    Bihar Hindi News: भागलपुर के नवगछिया में बकरी चोरी पर फायरिंग की गई।

    संवाद सहयोगी, नवगछिया। Hindi News Bihar रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव में शनिवार को दो बकरी-खस्सी गायब होने की घटना को लेकर हुए आपसी विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया। देखते ही देखते बात गाली-गलौज से लेकर मारपीट और फिर फायरिंग तक पहुंच गई। घटना में एक व्यक्ति को धक्कामुक्की में चोट लग गई, जबकि पुलिस ने मौके से घर जांच के दौरान देसी कट्टा, एक बिइंडोलिया (स्थानीय हथियार) और पांच जिंदा कारतूस,और खोखा बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में बताया गया कि भवानीपुर निवासी देवकी देवी पति नाटकू यादव दो खस्सी गायब होने पर आस-पड़ोस में गाली-गलौज कर रही थी। इसी दौरान उनका देवर गुस्से में आ गया और पूछने लगा कि वह किसे गाली दे रही हैं। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

    इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्य भतीजे और कुछ अन्य लोग बीचबचाव करने पहुंचे, लेकिन झड़प और तेज हो गई। विवाद के बीच लड्डू यादव नामक एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद नीतीश यादव एवं जड्डू यादव ने कमर से हथियार निकालकर कई राउंड फायरिंग कर दी। गोलीबारी की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया।