Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electricity Complaint: बिजली से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो यहां करें फोन... तुरंत होगा एक्शन, खोले गए 4 नए फ्यूज काल सेंटर

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 01:03 AM (IST)

    Electricity Complaint Bihar भागलपुर में बिजली से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए चार नए फ्यूज काल सेंटर खोले गए हैं। अब यहां फ्यूज काल सेंटर की कुल संख्या सात हो गई है जिससे उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत निपटारा संभव होगा। इससे तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक करने में समय कम लगेगा उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    Electricity Complaint Bihar: बिजली से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए चार नए फ्यूज काल सेंटर खोले गए हैं।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Electricity Complaint भागलपुर शहर में बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए चार नए फ्यूज काल सेंटर खोले गए हैं। इन सेंटरों के उद्घाटन से फ्यूज काल सेंटर की कुल संख्या सात हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निपटारा संभव होगा। इससे तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक करने में लगने वाला समय कम होगा, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन नए फ्यूज काल सेंटरों की शुरुआत की है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बढ़ती शिकायतों और क्षेत्रीय दबाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि अधिक सेंटर खोलकर कार्य का बोझ कम किया जाए। इससे उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निपटारे में मदद मिलेगी। फ्यूज काल सेंटर का मुख्य उद्देश्य तार टूटने, फेज बनने और ट्रिपिंग जैसी तकनीकी गड़बड़ियों पर शीघ्र कार्रवाई करना है। पहले, सीमित सेंटरों पर कई इलाकों की शिकायतें आने से निपटारे में देरी होती थी। अब हर इलाके के लिए समर्पित सेंटर होने से शिकायत दर्ज होते ही लाइन की टीम मौके पर पहुंच सकेगी। नए सेंटरों के शुरू होने से न केवल कर्मचारियों पर दबाव कम होगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। 

    बिजली संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान

    • तार टूटने, फेज बनाने और ट्रिपिंग जैसी तकनीकी गड़बड़ियां हो जाएंगी दुरुस्त
    • बढ़ती शिकायतों और क्षेत्रीय दबाव को देखते हुए लिया गया निर्णय
    • शिकायत दर्ज होते ही मौके पर पहुंच जाएगी लाइन की टीम
    • 4 नए फ्यूज काल सेंटर के चालू होने से कुल संख्या हो गई सात

    ये हैं नए फ्यूज काल सेंटर 

    1. तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन: - काल सेंटर संचालन स्थल: मायागंज विद्युत उपकेंद्र

    - तिलकामांझी सेक्शन: 9031683587

    - एरिया: रानी तालाब, इंजीनियरिंग कॉलेज एरिया, झुरखुरिया मोड़, ज्योति बिहार कॉलोनी, महंत स्थान, जीरोमाइल, बरारी, हाउसिंग बोर्ड, संतनगर, रिफ्यूजी कॉलोनी, मायागंज, तिलकामांझी, हवाई अड्डा एरिया, गणेश चौक, अस्पताल चौक व अन्य।

    2. नार्थ सेक्शन: 9031683593 - काल सेंटर संचालन स्थल: मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र

    - एरिया: बड़ी खंजरपुर, छोटी खंजरपुर, एसएम कॉलेज रोड, कोयला घाट, आदमपुर चौक, घंटाघर, मशाकचक, एमजी पथ, मानिक सरकार, कचहरी चौक, समाहरणालय एरिया, सर्किट हाउस एरिया व अन्य।

    3. मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन:- काल सेंटर संचालन स्थल: मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस

    - मिरजानहाट सेक्शन: 9031683585

    - एरिया: भोलानाथ पुल से शीतला स्थान चौक, गुड़हट्टा चौक से मोजाहिदपुर, रेलवे कॉलोनी व अन्य।

    4. नयाबाजार सेक्शन: 9031683586- काल सेंटर संचालन स्थल: मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस

    - एरिया: घंटाघर से मशाकचक, खलीफाबाग से खरमनचक, नयाबाजार चौक व अन्य।

    हालांकि, नयाबाजार और पटलबाबू फीडर से जुड़े इलाकों में सोमवार को आठ घंटे बिजली कटौती की तैयारी है। मुख्यालय के निर्देशों के बावजूद, बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पिछले दिनों बिजली संकट को लेकर प्रदर्शन भी हुआ था।