Bihar Flood Alert: बिहार में देखते-देखते गंगा में बह गए 9 करोड़... भागलपुर में 9 घंटे में ढह गई भ्रष्टाचार की दीवार; जानें बाढ़ का हाल
Bihar Flood Alert बिहार में पुल ढहने-बहने की खबरें देश-दुनिया में सुर्खियां बटोर चुकी है। अब भागलपुर में महज नौ घंटे में 9 करोड़ रुपये की लागत से किए गए कटावरोधी कार्य के गंगा में समा जाने की खबर आई है। भ्रष्टाचार की नौ करोड़ की बोरियां ममलखा के चांयचक में बह गया जिससे ग्रामीण भयभीत और आक्रोशित हैं।

संवाद सहयोगी, भागलपुर। Bihar Flood Alert गंगा के रौद्र रूप और प्रशासनिक लापरवाही ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। ममलखा के चांयचक में गंगा किनारे 9 करोड़ की लागत से कटाव रोधी काम कराया गया। महज 9 घंटे भी गंगा के थपेड़ों को नहीं झेल सका। गंगा की तेज धारा ने हजारों कटावरोधी बोरियों को देखते-देखते बहा दिया जिससे कटाव की रफ्तार और तेज हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि जहां सबसे ज्यादा जरूरत थी, वहां काम हुआ ही नहीं। चांयचक हनुमान मंदिर और आसपास का इलाका भीषण कटाव की चपेट में है, मगर वहां कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। विभाग की खानापूरी बस कच्चे बांस-बल्ली से हो रही है, जो गंगा की प्रचंड धारा के सामने बौनी साबित हो रही है।
स्थिति इतनी गंभीर है कि गंगा का पानी कभी भी बांध को तोड़कर गांव में घुस सकता है। इस भयावह स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों में रोष है और वे त्वरित एवं ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पहुंचा प्रशासनिक महकमा
घटनास्थल पर आपदा विभाग के एडीएम, डीएसपी, सीओ सौरव कुमार, बीडीओ प्रभात रंजन, थानेदार सूबेदार पासवान सहित पूरा प्रशासनिक अमला पहुंचा। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने और आश्वस्त करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा, पारदर्शी तरीके से मजबूत कटावरोधी कार्य त्वरित कराया जाए। स्थायी समाधान के बिना हर साल करोड़ों की लूट और गंगा की विनाशलीला यूं ही जारी रहेगी, और त्राहिमाम कर रहे ग्रामीणों को राहत की जगह सिर्फ अफसोस ही हाथ लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।