Bihar Flood: देर रात स्थिर हो गई उफान मारती गंगा, मंगलवार से घटने लगेगा जलस्तर... भागलपुर में डेंजर लेवल के पार
Bihar Flood बिहार में एक बार फिर से बाढ़ ने दस्तक दी है। हालांकि रविवार देर रात के बाद से उफना रही गंगा स्थिर हो गई है। भागलपुर में डेंजर लेवल के पार पहुंचने के बाद निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है। कहलगांव के चांय टोला एनटीपीसी पथ पर एक फीट पानी बह रहा है। यहां बाढ़ से आधा दर्जन गांव घिरे हैं।

संवाद सहयोगी, भागलपुर। Bihar Flood News भागलपुर में गंगा का जलस्तर रविवार को खतरे के निशान के पार पहुंच गया। हालांकि अब घबराने की जरूरत नहीं। देर रात गंगा स्थिर हो गई। मंगलवार से जलस्तर में गिरावट आने की संभावना है। धीरे-धीरे गंगा का पानी कम होता जाएगा।
कई मोहल्लों व ग्रामीण सड़कों पर जलभराव
रविवार को दिन में उफनाती नदी की धारा शहर और आसपास के इलाकों में फैलते रही। जिससे गंगा किनारे का इलाका जलमग्न हो गया। कई मोहल्लों, गांव व ग्रामीण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि आपदा विभाग ने मंगलवार से जलस्तर घटने की बात कही है।
बूढ़ानाथ पार्क जलमग्न
शहर का बूढ़ानाथ पार्क जलमग्न हो गया है। अर्थात यूं कहें कि अब बाबा बूढ़ानाथ को गंगा जल चढ़ाने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है। महादेव के दरवाजे पर गंगा पहुंच गई हैं। बरारी, इंजीनियरिंग कॉलेज, मशानी काली मंदिर परिसर, मानिक सरकार घाट के आसपास, दीपनगर, दिगंबर सरकार लेन, काली ठाकुर लेन, सखीचंद घाट, तिलकामांझी विश्वविद्यालय, श्मशान घाट आदि लबालब है।
सबौर के कई घरों में पानी
सबौर के नवटोलिया चौका, जियाउद्दीनपुर चौका, बाबूपुर, रजंदीपुर, संत नगर, बगडेर, घोषपुर, फरका, इंग्लिश, मसाढू, ममलखा, चांयचक, शंकरपुर और अठगामा आदि गांव तक गंगा की धारा चारों ओर फैल गई है। कई निचले इलाकों की घरों में पानी प्रवेश कर गया है।
भागलपुर में गंगा का जलस्तर
- 31 अगस्त, दिन के दो बजे
- अब तक आई बाढ़ का अधिकतम उच्चतर स्तर: 34.86 मीटर
- भागलपुर का डेंजर लेवल: 33.68 मीटर
- 30 अगस्त का जलस्तर : 33.62 मीटर
- भागलपुर में रविवार को डेंजर लेवल के पार पहुंच गई गंगा, पर घबराने की जरूरत नहीं
- गंगा के सटे शहरी क्षेत्र के मोहल्ले जलमग्न, लोगों को हो रही परेशानी
- आपदा विभाग की भविष्यवाणी से लाखों बाढ़ प्रभावितों को मिलेगी राहत
- 33.73 मीटर तक रविवार को पहुंच गया भागलपुर में गंगा का जलस्तर
- 0.5 मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा
भागलपुर में गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया है। मंगलवार से जलस्तर में गिरावट होने की संभावना है। अब धीरे-धीरे गंगा का पानी कम होता जाएगा। - आदित्य प्रकाश, कार्यपालक अभियंता, आपदा प्रबंधन विभाग भागलपुर
कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर
कहलगांव में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। शाम छह बजे तक खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही थी। 24 घंटे में जलस्तर में 9 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई। चांय एनटीपीसी पथ में एक जगह करीब एक फीट बाढ़ का पानी आर-पार बह रही है। ग्रामीण डा़ रितेश ने बताया कि जान जोखिम में डालकर इस पथ से इलाके के लोग आ जा रहे हैं। जलस्तर में वृद्धि होते रही तो स्कूल परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा। तोफिल अनठावन बीरबन्ना पथ तो पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। इस पथ पर आवागमन बंद है।
बच्चे बीरबन्ना स्कूल पढ़ने नहीं जा पा रहे हैं। यहां नाव की जरूरत है। ग्रामीण संजय मंडल ने बताया कि बाढ़ के पानी से तोफिल अनठावन घिर चुका है। गांव के निचले हिस्से में पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है। पकड़तल्ला, आमापुर, त्रिमोहन मार्कण्डेय टोला, पक्कीसराय आमापुर आदि गांव बाढ़ से घिर चुका है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार की संध्या छह बजे तक कहलगांव में गंगा का जलस्तर 32 मीटर 9 सेंटीमीटर हो चुका है। चार घंटे में एक सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है। अभी जलस्तर में और वृद्धि होने का अनुमान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।