Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: बिहार में NDA की सरकार बनने की खुशी में पटाखे छोड़ने पर BJP नेता के बेटे की हुई थी हत्‍या, आरोपित गिरफ्तार

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2022 05:18 PM (IST)

    Bihar Crime बिहार में एनडीए की सरकार बनने की खुशी में पटाखे छोड़ने पर बीजेपी नेता के पुत्र की हत्‍या हुई थी। इस मामले में कटिहार पुलिस ने तीन लोगों को आरोपित बनाया गया था। मुख्‍य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    Bihar Crime: बीजेपी नेता के बेटे की हत्‍या मामले में पुलिस ने मुख्‍य आरोपित को किया गिरफ्तार।

    संवाद सूत्र, फलका (कटिहार)। बीजेपी नेता के बेटे की हत्‍या के मुख्य आरोपित को फलका पुलिस ने पूर्णिया से गिरफ्तार की है। उस पर पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत की खुशी में पटाखा छोड़ने व खुशी मनाने पर एक युवक की बेरहमी से पीटकर निर्मम हत्या कर शव को एक पेड़ से लटकाने का आरोप है। इस मामले में वह फरार चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे फलका पुलिस ने बीते रात्रि पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव स्थित उसके ननिहाल से गिरफ्तार कर लिया है। फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि हत्या कांड के मुख्य आरोपित फंटूश कुमार को गिरफ़्तार कर लिया गया है। इससे पूर्व भी एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया था। कांड के शेष एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    11 नवबंर को की गई थी हत्‍या 

    गौरतलब हो कि 11 नवंबर 2020 को फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत के गोपालपट्टी गांव निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष दिनेश मुनि के पुत्र रंजीत मुनि की निर्मम हत्या कर दी गई थी। एसपी के निर्देश पर फलका पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से बुधवार की देर रात छापेमारी कर हत्या के मुख्य आरोपित फंटूश कुमार 22 वर्ष गोपालपट्टी निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।

    मृतक के स्वजनों ने पुलिस को बताया था कि मृतक रंजीत मुनि पटाखा फोड़कर चुनाव में राजग को मिली जीत की खुशी मना रहा था। इसी दौरान पड़ोस के युवकों ने उसे ऐसा करने से मना किया था। नहीं मानने पर रंजीत को उनलोगों द्वारा पीट पीटकर मार डालने का आरोप लगाया था। बाद में उनलोगों द्वारा शव को गांव स्थित दरगाह बहियार में एक पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया था। मामले में मृतक के पिता दिनेश मुनि के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया था।