Bihar JDU विधायक गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल की इज्जत उतारी... महिला मित्र के बारे में कह दी गंदी बात...
Bihar Politics बिहार के भागलपुर में बाढ़ पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के एक विधायक ने अपनी ही पार्टी के सांसद की सरेआम इज्जत उतार दी। बाढ़ से जूझ रही जनता के प्रति खुद को ज्यादा फिक्रमंद बताते हुए जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने सांसद और उनकी महिला मित्र के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं।

संवाद सहयोगी, नवगछिया : Bihar Politics नवगछिया के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अपने ही पार्टी के सांसद अजय मंडल पर गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बाढ़ नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। रंगरा प्रखंड अंतर्गत तीनतंगा दियारा दक्षिणी सहित आसपास के क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है, लेकिन इस संकट के बीच सत्तारूढ़ जदयू के दो नेताओं के बीच खुली तकरार ने सियासी पारा चढ़ा दिया है।
विधायक ने जल संसाधन विभाग की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विभाग वह काम, जो चैत्र-वैशाख में जलस्तर कम होने पर होना चाहिए था, अब किया जा रहा है जब जलस्तर ऊंचा है और खतरा चरम पर है। गोपाल मंडल ने सांसद पर निशाना साधते हुए कहा, “इस संकट के समय सांसद सोए रहे। अगर उन्होंने केंद्र सरकार में बात रखी होती तो कटाव ही नहीं होता।
हमने अपनी औकात के अनुसार जितना हो सका काम कराया और एस्टिमेट भी बनवाया। लेकिन सांसद ने अपने क्षेत्र को बर्बाद करने का काम किया।” उन्होंने एक महिला का नाम लेते हुए, जिसे सांसद का करीबी बताया, कहा कि उसका बैनर-पोस्टर इलाके में लगा है, लेकिन वह डर के कारण यहां आने से बच रही है और चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
संगठन में असहजता बढ़ाएगा ये बयान
विधायक और सांसद के बीच इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप से न केवल बाढ़ पीड़ितों की समस्या पर राजनीतिक बहस तेज हो गई है, बल्कि पार्टी संगठन में भी असहज स्थिति बन गई है। संकट की इस घड़ी में नेताओं की आपसी खींचतान ने इलाके की सियासत में नया मोड़ ला दिया है।
भागलपुर में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति है। कई लोगों के घर कटाव की चपेट में आ गए। स्थिति को देखने के लिए गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक गोपाल मंडल पहुंचे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि कटाव हो रहा है, जनप्रतिनिधि क्या कर रहे हैं।
जवाब में विधायक बिना नाम लिए कहा सांसद अजय मंडल सोए रहते हैं। कटाव को लेकर केंद्र सरकार से बात करनी चाहिए थी। वे कभी संसद भवन जाते ही नहीं। सिर्फ हाजिरी बनाते हैं। इसके अलावा उन्होंने जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अपर्णा कुमारी और सांसद को लेकर अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।