Bhagalpur News: इस पुण्य धरा में बहती है उत्तरवाहिनी गंगा... सुल्तानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम होना ही चाहिए : मंत्री
Bhagalpur News बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि बाबा अजगैवीनाथ के प्रति लोगों में अगाध आस्था है। ऐसे में जनआकांक्षाओं के अनुरूप शहर का नाम सुल्तानगंज के बदले अजगैवीनाथ धाम होना ही चाहिए। वे मुख्यमंत्री से इसका आग्रह करेंगे।

संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम। Bhagalpur News श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा के लिए पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा, बाबा अजगैवीनाथ के प्रति लोगों में जो आस्था है, जो सोच है और जो आकांक्षा है, उसके अनुरूप इस शहर का नाम अजगैवीनाथ धाम ही होना चाहिए। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध करेंगे कि सब की इच्छा और आकांक्षा को ध्यान में रखते हुए इस ऐतिहासिक धर्मनगरी का नामांकरण अजगैवीनाथ धाम हो। इसके लिए मैं प्रयास करूंगा।
अब कच्ची कांवरिया पथ में दो माह तक रहेगी व्यवस्था
पथ निर्माण मंत्री बैठक बाद अजगैवीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा तट पहुंचे। वहां जल आचमन कर बाबा अजगैवीनाथ के मनोकामना ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर जलाभिषेक किया। पूजा अर्चना के बाद मंत्री नमामि गंगे घाट पहुंचे, जहां श्रावण मेला की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक प्रो मंडल और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार से श्रावणी मेला में कांवरियों के लिए की जारी व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने मंत्री को नमामि गंगे घाट के समीप बन रहे वैकल्पिक मार्ग की विशेष जानकारी दी।
कांवरियों को बिहार सरकार देगी बेहतर सुविधा
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि श्रावणी मेला में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु अजगैवीनाथ धाम पहुंचते हैं और उत्तर वाहिनी का गंगाजल लेकर अपनी कांवर यात्रा प्रारंभ करते हैं। कांवरियों को बिहार सरकार द्वारा बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सावन की अपेक्षा भादो मास में अधिक संख्या में कांवरिया कच्ची कांवरिया पथ से बाबा धाम जाते हैं। इसलिए इस वर्ष सावन और भादों में कच्ची कांवरिया पथ में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। ताकि कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
जनता से किया वादा पूरा किया
नमामि गंगे घाट निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि गत वर्ष नमामि गंगे घाट पर कांवरियों की सुविधा के लिए बहुमंजिला पक्का विश्रामालय यथाशीघ्र बनाए जाने की घोषणा की थी। कांवरियों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने बहुमंजिले विश्रामगृह के निर्माण कार्य की मंजूरी दे दी है। जल्द ही 23 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस दो बहुमंजिले भवन का निर्माण कराया जाएगा।
2022 में पहली बार बिछाया गया था सफेद बालू
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में जब मैं राज्य सरकार का पर्यटन मंत्री था तो पहली बार कांवरिया पथ में उजला बालू बिछवाया गया था। उन्होंने बताया कि उजला बालू पर कांवरियों को चलने में सुविधा होती है। लेकिन अब उस पर पानी का छिड़काव नियमित होगा। मेला के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने बताया कि अजगैवीनाथ से देवघर तक कांवरिया पथ सुगम बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है । देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
श्रावणी मेला पूर्व स्टेशन रोड व बायपास होगा दुरुस्त
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को स्थानीय विधायक ललित नारायण मंडल ने बताया कि स्टेशन रोड की स्थिति जर्जर है। इस पर पथ मंत्री ने कहा कि कांवरिया को आवागमन में परेशानी ना हो इसके लिए स्टेशन रोड एवं वायपास रोड के मरमत के लिए निविदा कर सड़क को मोटरेबल करने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।