Move to Jagran APP

Bihar Chunav 2020 Results :सुपौल की पांचों सीटों पर एनडीए की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Bihar Chunav 2020 Results इस बार सुपौल में एनडीए के कार्यकर्ता काफी खुश है। यहां से उन्हें प्रचंड बहुमत मिला है। सारे विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Wed, 11 Nov 2020 10:08 PM (IST)Updated: Wed, 11 Nov 2020 10:08 PM (IST)
Bihar Chunav 2020 Results :सुपौल की पांचों सीटों पर एनडीए की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जीत के बाद समर्थकों के साथ् नीरज कुमार बबलू।

loksabha election banner

जेएनएन, सुपौल। जिले में पांचों विधानसभा में एनडीए कर जीत पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है। मंगलवार की संध्या जिले में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर आतिशबाजी भी की। युवाओं ने गाजे-बाजे के साथ जश्न भी मनाया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से जिले के निर्वाचित सभी विधायकों को शुभकामनाएं दी गई। पवन अग्रवाल ने कहा कि सुपौल से विजेंद्र प्रसाद यादव की लगातार आठवीं बार जीत आमलोगों के भरोसे की जीत है।

जीत पर लोगों ने मनाई दीपावली

छातापुर विधानसभा क्षेत्र से चौथे बार जीत का परचम लहराने में राजग गठबंधन के प्रत्याशी नीरज कुमार बबलू सफल रहे। उनकी जीत पर राजग कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। वीरपुर में जैसे ही उनकी जीत की खबर पहुंची। चार दिन बाद पहले ही दीवाली के नजारे दिखने लगे। भीमनगर, रतनपुर, भगवानपुर, बलभद्रपुर, बलुआ आदि में कार्यकर्ताओं में जीत को लेकर जश्न का माहौल दिखाई दिया। नीरज कुमार बबलू के विजय होने पर वीरपुर के उनके समर्थक दिलीप कुमार, रवि कुमार, राजेश ङ्क्षसह, अनिल ङ्क्षसह, राजेश श्रेष्ठ, गोपाला आचार्य, वालेश्वर प्रसाद ङ्क्षसह, अशोक गुप्ता, ललित गुप्ता, विजय देव, कमल कुमार ङ्क्षसह, सतीश ङ्क्षसह गुड्डू, मनीष कुमार ङ्क्षसह, सुशील मेहता, प्रो. सुनील मेहता, प्रो. शिवेश चन्द्र ठाकुर, सूर्य नारायण मेहता, राम नरेश ङ्क्षसह, अरुण कुमार ङ्क्षसह, दिलीप कुमार ङ्क्षसह, अरङ्क्षवद कुमार मेहता, गंगा प्रसाद मेहता, सुधीर कुमार ङ्क्षसह, सदानंद मालाकर, आलोक कुमार आदि ने प्रशसन्नता व्यक्त की है और विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी अगुवाई में छातापुर विधानसभा का विकास होगा एवं लोगों की आशा पर वे पूरी तरह खड़े उतरेंगे।

एनडीए उम्मीदवारों की जीत पर मनाई खुशियां

भाजपा एवं जदयू के कार्यकर्ता करजाईन बाजार में एकत्र होकर जीत पर खुशी का इजहार करते हुए मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी। जदयू नेता शशि प्रसाद ङ्क्षसह, भाजपा नेता अनिल कुमार मेहता, अशोक शर्मा, कृत्यानंद मेहता, सूर्य नारायण मेहता, अनिल ङ्क्षसह, ओमप्रकाश मेहता, राजीव ङ्क्षसह, मुकेश झा आदि ने कहा कि ये राज्य हित में जनता का फैसला है। जनता ने सक्षम नेतृत्व को एक बार फिर से दिल से स्वीकार किया है। डुमरी चौक में चंदन मेहता, विनोद कुमार मेहता, रमेश कुमार मेहता आदि ने भी $खुशी मनाई। वहीं भगवानपुर, रतनपुर नया बाजार एवं पुरानी बाजार में भी भाजपा की जीत पर $खुशी मनाई गई। भाजपा नेत्री अर्चना मेहता उर्फ किरण कुशवाहा, बबन मेहता, धीरेंद्र मिश्र, अरुण मिश्र, आलोक राज, संजीव कुमार झा, रंजन गुप्ता, कुंदन गुप्ता, नारायण शर्मा, सन्नी कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार आदि ने कहा कि सुपौल की जनता ने विरोधी दलों को नकार दिया है। चुनाव नतीजों ने स्पष्ट है कर दिया सुपौल की जनता विकास के साथ है। इस दौरान विकास झा, विवेक साह, भोगेन्द्र मंडल, रामचंद्र शर्मा, मिठू चौपल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

मिठाई बांट मनाई खुशी

छातापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार ङ्क्षसह बबलू के जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं बलुआ बाजार क्षेत्र में एक-दूसरे को अबीर लगाकर, मिठाई वितरण एवं आतिशबाजी करके खुशियां मनाई। खुशी व्यक्त करने वालों में भुवनेश्वर झा, आशीष कुमार ङ्क्षसटू, लक्ष्मी सरदार, सुरेंद्र राय, डोमी राय, कमलेश कुमार, राहुल कुमार, अमरेन्द्र झा, राजीव झा, सरयुग साह, निशांत झा, शिवकांत मुखिया, कृष्णमोहन पासवान, गंगानंद मिश्र, निखिल सौरभ आदि शामिल हैं।

कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

पांचों विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी के जीत पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं क्षेत्र के सभी मतदाताओं को इन लोगों को अपना मत देने के लिए खुशी का इजहार करते बधाई दिया है। खुशी का इजहार करने वालों में बैद्यनाथ प्रसाद भगत, कमल प्रसाद यादव, कैलाश प्रसाद यादव, ओमप्रकाश साह, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिन माधोगडिय़ा, मनोज माधोगडिय़ा, ललित माधोगडिय़ा, चंदा देवी, पूनम देवी, मनोज यादव, मितन यादव, अर्जुन जायसवाल, सियाराम भगत, गोपाल चांद, मनोज यादव, दिलीप पूर्वे, उमेश गुप्ता आदि शामिल हैं।

जीत के जश्न में छोड़े पटाखे

निर्मली विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव के एक बार फिर रिकॉर्ड मतों से जीत पर मंगलवार की संध्या भपटियाही बाजार में उनके समर्थकों ने जगह-जगह पटाखे छोड़कर जश्न मनाया। विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव के जीत की खबर सुनने के लिए बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में पहले से ही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा थी। जैसे ही सुपौल में मतगणना केंद्र पर उनके जीत की सूचना मिली कि समर्थक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई देने लगे तथा पटाखे छोड़कर अपने-अपने खुशी का इजहार किया। जदयू के अशोक कुमार यादव, अजय कुमार, अरुण कुमार, मु. फरमूद आलम, विजेंद्र प्रसाद, रवि राय, रामचंद्र प्रसाद यादव, देव नारायण यादव सहित कई अन्य ने इस जीत के लिए निर्मली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के प्रति आभार जताया। विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव की जीत की खुशी में आधी रात तक जश्न का माहौल दिखाई दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.