एक युवती के साथ तीन युवक होटल के कमरे में कर रहे थे ऐसा काम... पुलिस ने नकेल कसी तो एक और युवती धराई, खुल गया सारा भेद
Bihar Breaking News बिहार के भागलपुर में एक होटल के कमरे में संदिग्ध स्थिति में एक युवती के साथ तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। युवती की निशानदेही पर एक और युवती को बरामद किया गया है। दो माह पूर्व अपने घर से लापता हुई इन दो युवतियों और तीन युवकों को पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है।

संवाद सूत्र, गोराडीह (भागलपुर)। Bihar Breaking News भागलपुर पुलिस ने गोराडीह थाना से महज 500 फीट की दूरी पर स्थित विनरौध चौक के एक होटल के कमरे से संदिग्ध हालत में एक युवती के साथ तीन युवकों को पकड़ा है। युवती से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने भागलपुर से एक अन्य युवती को भी बरामद किया है। दो माह पूर्व अमडंडा थाना क्षेत्र से वे दोनों युवतियां लापता हो गई थीं।
दोनों युवतियों के स्वजनों का आरोप है कि उस दौरान उनकी खोजबीन के संबंध में पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। गोराडीह पुलिस ने दोनों युवतियों को अमडंडा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस विधि संगत कार्रवाई करने में जुटी है।
शिया टोली में आमरण अनशन पर बैठे आमजन
भागलपुर के असानंदपुर के वार्ड 14 के लोगों ने शिया टोली में पिछले 10 माह से जारी जल निकासी (जलजमाव)और पेयजल की समस्या के निदान को लेकर अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठ गए हैं। रविवार को अनशन पर बैठे मोहल्ले के लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस समस्या को लेकर वार्ड के लोग विगत 10 माह से मांग करते आ रहे हैं। उस दौरान तत्कालीन नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, मेयर तथा डिप्टी मेयर ने समस्या निदान का आश्वासन दिया था। गत सप्ताह उन्होंने मेयर का पुतला दहन कर अल्टीमेटम भी दिया था। लेकिन उसके बाद भी निदान नहीं हुआ तो वहां के लोगों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया।
लोगों ने शिया टोली में सड़क, पानी और नाले की समस्या का निदान होने तक प्रदर्शन जारी रहने का एलान किया है। रविवार को स्थानीय लोगों ने मेयर, डिप्टी मेयर, वार्ड पार्षद और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग अनशन पर भी डटे रहे। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सैयद अरशद अली ने बताया कि बार बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार करने की भी चेतावनी दे डाली है।
अनशनकारियों ने इससे संबंधित एक बैनर भी लगा दिया है। सैयद अरशद अली ने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगों पर कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे पूरे मोहल्ले के लोगों के साथ मुख्य सड़क पर अनशन पर बैठ जाएंगे और बड़ा आंदोलन शुरू कर देंगे। जबकि धरना के समर्थन में बैठे अन्य लोगों का कहना था कि अब केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि मेयर का पुतला जलाने के बाद भी नगर निगम के किसी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी द्वारा उन लोगों से कोई संपर्क नहीं किया गया।
आज “पानी - नाली और रोड नहीं तो, अबकी बार किसी को वोट नहीं” के स्लोगन के साथ मुख्य सड़क के किनारे बैनर लगाना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान असानंदपुर शिया टोली के आक्रोशित लोगों ने पार्षद अनिल पासवान पर भी क्षेत्र की समस्या पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया। वहीं सैयद अरशद अली ने आज शाम करीब साढ़े पांच बजे दूरभाष पर बताया कि मांग पूरी नहीं होने तक उनका अनशन अनिश्चित काल तक जारी रहेगा।
पार्षद ने कहा, हमने अपना काम कर दिया
शिया टोली में 15 लाख रुपये की लागत से एक हजार फीट लंबे नाले के निर्माण की योजना है। इसकी निविदा हो गई है। निगम के स्तर से संवेदक के साथ एग्रीमेंट की कार्रवाई में विलंब किया जा रहा है। इससे संवेदक कार्य शुरू नहीं करा पा रहे हैं। मोहल्ले से नाथनगर मुख्य मार्ग तक नाले का निर्माण कराने की योजना है। इसके साथ मोहल्ले के पिछले क्षेत्र में इस बार सामान्य बोर्ड में प्रस्ताव दिया था। अब इस योजना का कार्य निगम प्रशासन को करना है। असानंदपुर शिया टोली में हल्लन के घर के पास से डाक्टर नसीमुल हक के घर तक मुख्य मार्ग तक के नाले का टेंडर हो चुका है। संवेदक अनुज को कार्य मिला है। दस दिन के अंदर कार्य शुरू होगा।
पार्षद अनिल पासवान ने कहा कि सफाई कर्मचारी सफाई करने जाते हैं तो उन्हें भगा दिया जाता है। इधर भी उन्हें लगातार भेजा जा रहा है। पानी के लिए वहां प्याऊ है। उससे पाइपलाइन बिछाकर बड़ी ईमामबाड़ा तक जगह-जगह नल लगाये गये हैं। बुडको द्वारा भी पाइपलाइन के जरिए घर-घर तक पानी का कनेक्शन दिया गया है। पानी का प्रेशर नहीं रहने के कारण पानी कभी आता है और कभी नहीं आता है। उसकी शिकायत कई बार बुडको से की है। लेकिन उसके द्वारा इसमें सुधार नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।