ऐसे टूटता है दुखों का पहाड़... बिहार में बेटी की लाश से लिपटकर रो रही मां की भी गई जान, रोते-रोते हो गया ब्रेन हेमरेज
Bihar Breaking News अस्पताल में बेटी के शव से लिपटकर दहाडें मार कर रो रही मां ने भी दम तोड़ दिया। इस भावुक क्षण को देखकर भागलपुर के जेएलएनएमसीएच अस्पताल में सबकी आंखें नम हो गईं मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की महिला को जहरीला पदार्थ खाने के बाद इलाज के क्रम में जेएलएनएमसीएच में मौत हो गई थीा। जिसे देखने गोड्डा से उसकी मां व भाई भी पहुंचे थे।

संवाद सहयोगी, नाथनगर (भागलपुर)। Bihar Breaking News भागलपुर के नाथनगर में जहरीला पदार्थ खाने से जान गंवा चुकी बेटी को अस्पताल में देखने पहुंची मां ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से एक साथ दो परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मालूम हो कि मंगलवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गनोरा बादरपुर गांव निवासी विकास कुमार की पत्नी सुनैना देवी ने जहर खा लिया था।
उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती किया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर उसके मायके से मां और भाई सहित अन्य स्वजन अस्पताल पहुंचे। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। इसी दौरान सुनैना की मां शव के पास बैठकर दहाड़ मार कर रोने लगी। रोते-रोते उनकी तबीयत बिगड़ गई।
चिकित्सक ने बताया कि ब्रेन हेमरेज से उनकी भी मौत हो चुकी है। एक साथ दो-दो मौत देख दोनों पक्ष के लोग हतप्रभ हो गए। पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुनैना की मां के शव को लेकर स्वजन गोड्डा चले गए। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि सुनैना की मौत की खबर सुनकर उनकी मां वह अन्य लोग आए थे। इस दौरान मां की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई।
सोमवार को पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
बता दें कि विकास के बेरोजगार होने के कारण सुनैना और उसके बीच घर के खर्चे को लेकर अक्सर विवाद होते रहता था। सोमवार की शाम इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। विवाद के बाद दोनों सो गए। सुबह सुनैना बाथरूम गई, जहां उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। आनन-फानन में स्वजनों ने उसे जेएलएनएमसीएच, भागलपुर में भर्ती कराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।