Bihar: सड़क पर चल रही एंबुलेंस में लगी भीषण आग... अंदर तड़प रहे मरीज को 5 युवकों ने जान पर खेलकर बचाया
Bihar News बिहार के भागलपुर में सड़क पर चल रही एंबुलेंस में भीषण आग लग गई। इससे एंबुलेंस में जा रहे मरीज और उसके स्वजन की जान खतरे में पड़ गई। आग की तेज लपटों के बीच 5 युवकों ने साहसिक कदम उठाते हुए मरीज को एंबुलेंस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं एंबुलेंस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

संवाद सूत्र, नवगछिय। Bihar News भागलपुर के नवगछिया में इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर दुर्घटना में घायल युवक को ले जा रहे एम्बुलेंस के दुर्घटना ग्रसित हो जाने से घायल युवक सहित आठ लोग बाल बाल बच गए। दुर्घटना के बाद एंबुलेंस धू-धू कर जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार कमलाकुंड गांव निवासी पागल यादव के पुत्र विभाष कुमार अपने पिता का खाना पहुंचने लक्ष्मीपुर मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी बीच में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसे लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर पहुंचाया गया। जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बताकर उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया।
इसके उपरांत स्वास्थ्य केंद्र से सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से घायल को इलाज हेतु मायागंज लेकर के चला जिस पर घायल के साथ उसके परिजनो को लेकर मायागंज अस्पताल जाने के क्रम में रात्रि के करीब 10: 30 बजे अचानक भिट्ठा डोमासी टोला के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। जिसमें एक पेशेंट सहित कुल आठ लोग़ सवार थें।दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद एंबुलेंस से धुआं निकलने लगा। इसके बाद उसमें आग लग गई।
आग लगने के बाद चालक फरार हो गया। वही उसमें सवार घायल सहित सभी आठ आदमी को स्थानीय लोगों देव कुमार, जितेंद्र कुमार, मो अमजद, सोनू कुमार, मो फिरोज, रवि कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए सभी को समय पर एंबुलेंस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसके बाद सभी को दूसरी गाड़ी से मायागंज ले गए।
पंचायत के पूर्व मुखिया ललन कुमार यादव उर्फ राजेश यादव ने बताया कि संध्या समय कमलाकुंड निवासी विभाष कुमार मिलन चौक पर मोटरसाइकिल से दुर्घटनाके शिकार हो गए थे। इस्माईलपुर पीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद विभाष को मायागंज रेफर किया गया था।
विभाष के साथ उसके परिजन एंबुलेंस से मायागंज अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान घटना घटी। एंबुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो गई है। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश रंजन ने बताया कि घटना की सूचना के बाद घायल को दूसरे गाड़ी से माया के हेतु अस्पताल भेजा गया है एंबुलेंस जलने की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।