भागलपुर में ऐसा क्या हुआ? दनदनाते पहुंचा दंगा नियंत्रण वाहन... पिट गए DSP के 2 बॉडीगार्ड, डटी कई थानों की पुलिस
Bihar News बिहार पुलिस के साथ फिर से मारपीट हुई। भागलपुर में बुधवार को डीएसपी के दो अंगरक्षकों की गांव वालों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस यहां ग्रामीणों के कब्जे से एक हमलावर को संरक्षण में लेने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद वज्र वाहन दंगा नियंत्रण वाहन को मोर्चा संभालने भेजा गया।

संवाद सूत्र, गोराडीह। Bihar News भागलपुर में एक बार फिर पुलिसवाले पिट गए। एक हमलावर को संरक्षण में लेने का प्रयास कर रही पुलिस पर ग्रामीण बुरी तरह हमलावर हो गए। डीएसपी के अंगरक्षक समेत दो जवानों को पीट डाला। इस दौरान पुलिस वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। स्थिति अनियंत्रित होते देख वरीय अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया। जिसके बाद वज्र वाहन, दंगा नियंत्रण वाहन के साथ दो थानों की पुलिस को गांव में मोर्चा संभालने को भेजा गया। इसके बाद स्थिति को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सका। सिटी एसपी शुभांकर मिश्रा, विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक गोपाल कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर बाजार स्थित एक कोचिंग संस्थान की है। जहां एक किशोरी (नौंवी की छात्रा) ने शादी से इन्कार किया तो दसवीं के छात्र ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक ने छात्रा के बाएं हाथ पर तीन जगह गहरे जख्म बना डाले। दाएं हाथ, पीठ और पेट में भी चाकू घोंप डाला। अत्यधिक खून बहने से किशोरी वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद भी छात्र हाथ में चाकू लिए वहीं खड़ा रहा। इस दौरान उसने अपनी भी कलाई काट ली।
गांव के एक युवक ने साहस दिखा हमलाकर को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उसपर भी हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हमलावर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इधर, स्वजनों और ग्रामीणों ने छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बुधवार सात बजे सुबह की बताई जा रही है।
किशोरी का शादी से इन्कार, छात्र ने चाकू से किया हमला
- बेसुध पड़ी छात्रा का बहता रहा खून, खड़ा होकर देखता रहा हमलावर, कलाई काटी
- लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर बाजार स्थित एक कोचिंग संस्थान परिसर में घटी घटना
- घटना से पूरा गांव हो गया आक्रोशित, हमलावर छात्र की जमकर कर दी पिटाई
- संरक्षण में लेने आई पुलिस से भी भिड़ गए ग्रामीण, डीएसपी के अंगरक्षक को पीटा
- भारी संख्या में पुलिस बल बुलाकर स्थिति को किया गया नियंत्रित, 3 घंटे तक बवाल
- अत्यधिक खून निकलने से छात्रा की हालत गंभीर, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
- सुबह 7 बजे की घटना, 2 थानों की पुलिस, दंगा नियंत्रण और वज्र वाहन के साथ पहुंची
कोचिंग से घर जा रही थी छात्रा
जमसी निवासी छात्रा कोचिंग से घर जाने के लिए सीढ़ी से नीचे उतर रही थी तभी बाघमारा निवासी छात्र सामने आ गया। उसने छात्रा को शादी करने का प्रस्ताव दिया। इनकार करने पर चाकू निकाल पेट, पीठ और दोनों हाथों पर हमला कर दिया। छात्रा जान बचाने के लिए भागने लगी तो हमलावर ने उसका हाथ पकड़कर खींच लिया और सीढ़ी के बगल में नाद के समीप ले जाकर दोबारा उसपर प्रहार कर दिया। अचानक हुई घटना से कोचिंग के विद्यार्थी डर गए और इधर-उधर भागने लगे। कोचिंग संचालक ने घटना की जानकारी छात्रा के स्वजन को दी।
बात करने से मना करने पर किया हमला
वारदात बाद पकड़ लिए गए हमलावर छात्र ने पुलिस को बयान दिया है कि वह चार साल से छात्रा से प्यार कर रहा था। उससे मोबाइल पर भी कथित रूप से बातें हुआ करती थी। 18 दिनों से वह बात नहीं कर रही थी। मौका देख वह कोचिंग पहुंचा और सीढ़ी से उतर रही छात्रा को खींच कर नीचे उतार लिया और उस पर ब्लेड से हमला कर जान लेने का प्रयास किया। लेकिन छात्रा के हाथ में तीन जगहों पर लगे गहरे जख्म और पेट के पास लगे जख्म को पुलिस भी ब्लेड का नहीं मान रही है।
छात्रा बोली, झूठ बोल रहा हमलावर
चाकू से हुए हमले में जख्मी छात्रा ने कहा कि हमलावर गलत बोल भ्रमित कर रहा है। उससे वह बात नहीं करती थी। वह हमेशा रास्ते में सामने आ जाता और बात करने की कोशिश करता था। लेकिन उससे वह बात नहीं करती थी। परिजन का भी कहना है कि हमलावर अपने बचाव में गलत बोल रहा है। उसके पीछे उसके लोग सक्रिय हो गए हैं। उधर, लोदीपुर पुलिस छात्रा पर हुए जानलेवा हमले और पुलिस पर हुए हमले को लेकर अलग-अलग केस दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी है।
दसवीं के छात्र ने छात्रा को चाकू मार घायल करने के बाद अपने हाथ में भी चाकू मार लिया है। आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ रखा था। पुलिस को उसे छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों का इलाज चल रहा है। आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। - नवनीत कुमार, विधि व्यवस्था डीएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।