Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाकों से दहला काजवलीचक फिर चर्चा में... तब भीषण विस्फोट में बेमौत मारे गए 15 लोग; जानें कोर्ट का ताजा अपडेट

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 11:51 PM (IST)

    Bhagalpur News बिहार के भागलपुर में वर्ष 2022 में काजवलीचक धमाका कांड में मुहम्मद आजाद समेत पांच आरोपितों का बयान दर्ज कर लिया गया। सभी आरोपितों को जेल से कड़ी सुरक्षा के घेरे में जिला अपर सत्र न्यायाधीश-11 जेके कश्यप की अदालत में पेश किया गया। केस के त्वरित निष्पादन के लिए पटना उच्च न्यायालय ने निर्देश दे रखा है।

    Hero Image
    Bihar Bhagalpur Bomb Blast: वर्ष 2022 में काजवलीचक धमाका कांड में पांच आरोपितों का बयान दर्ज कर लिया गया।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Bhagalpur Bomb Blast तातारपुर थानाक्षेत्र के काजवलीचक स्थित आतिशबाज के घर तीन मार्च 2022 की रात 11.30 बजे हुए भीषण धमाके से जुड़े अहम केस में पांचों आरोपितों का बयान दर्ज हो गया।

    जिला अपर सत्र न्यायाधीश 11 जेके कश्यप की अदालत में मुहम्मद आजाद, आशीष गुप्ता, नवीन मंडल, अशोक मंडल, धनंजय मंडल ने अपने बयान में खुद को निर्दोष बताया है।

    केस के त्वरित निष्पादन को लेकर उच्च न्यायालय, पटना ने निर्देश दे रखा है। आरोपितों का बयान दर्ज होने के साथ ही अब त्वरित सुनवाई को गति मिल जाएगी।

    दो मंजिला मकान में हुआ था भीषण धमाका, 15 लोगों की हुई थी मौत

    तातारपुर थानाक्षेत्र के काजवलीचक स्थित आतिशबाज के घर तीन मार्च 2022 की रात 11.30 बजे हुए भीषण धमाके में तब 15 लोगों की मौत हुई थी। तब मौके पर 14 और धमाके में जख्मी आयशा नामक जख्मी बच्ची की मौत उपचार के दौरान सिलीगुड़ी में हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकांश शव विस्फोट में जमींदोज हुए चार मकानों के मलबे में दबे थे जिन्हें पुलिस बल और स्थानीय लोगों की मदद से तब निकाल लिया गया था।

    धमाके की तीव्रता इतनी थी कि दो मंजिले मकान के अलावा धमाके की सीधी जद में तीन और मकान आकर जमींदोज हो गए थे।

    विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि घटनास्थल से दो किलोमीटर की परिधि में आने वाले मकान में मौजूद लोगों ने तेज झटके महसूस किए थे।

    इन लोगों की हुई थी मौत

    शीला देवी, नंदिनी देवी, प्रियांशु कुमार, गणेश प्रसाद सिंह, अयांश कुमार, आरती कुमारी, लीलावती देवी, राहुल कुमार उर्फ रोहित, उर्मिला देवी, पिंकी देवी, मून कुमार, महेंद्र मंडल, राजकुमार साह, सुनील मंडल उर्फ संजय मंडल उर्फ गोरका और आयशा की मौत हुई थी।

    ये हुए थे जख्मी

    सुमित कुमार, नवीन मंडल, जया देवी, सोनी देवी, वैष्णवी कुमारी, राखी कुमारी,प्रणव कुमार, मुहम्मद बशीर।