Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card: बिहार में आधार कार्ड बनाने में बड़ा फर्जीवाड़ा, ऑपरेटरों पर 8 करोड़ रुपये का जुर्माना

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 03:04 PM (IST)

    भागलपुर जिले में आधार बनाने वाले 23 ऑपरेटरों पर आधार अधिनियम से छेड़छाड़ करने के आरोप में 17 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इन ऑपरेटरों से हुई 1643 गलतियों के मामले को लेकर इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय यूआईडीएआइई क्षेत्रीय कलियर रांची के उपनिदेशक द्वारा कार्रवाई की गई है। शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है।

    Hero Image
    बिहार में आधार कार्ड बनाने में बड़ा फर्जीवाड़ा

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले के स्कूलों में आधार बनाने वाले 23 ऑपरेटरों पर आधार अधिनियम से छेड़छाड़ करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। इन ऑपरेटरों से हुई 1643 गलतियों के मामले को लेकर इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय यूआईडीएआइई क्षेत्रीय कलियर रांची के उपनिदेशक द्वारा 17 लाख 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यभर में 2215 ऑपरेटरों पर आठ करोड़ का जुर्माना लगा है। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर सभी ऑपरेटर से राशि वसूलने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उस राशि को जिला कार्यालय के खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया है। क्षेत्रीय कार्यालय रांची के द्वारा जो कार्रवाई की गई है, वह जुलाई से अगस्त की डिफिशिएंसी रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

    सूत्रों के मुताबिक, सितंबर से अक्टूबर तक के भी मामले को लेकर कार्रवाई अभी होनी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले में आधार के नोडल अधिकारी से भी पूछताछ की जाएगी, क्योंकि जो जानकारी मिली है उनके द्वारा अब तक आधार मामले को लेकर ऑपरेटर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न ही विभाग को पूरी रिपोर्ट दी गई है।

    आपको बता दें कि पूर्व में ही जिले के स्कूलों में चल रहे 31 आधार केंद्र में 24 बंद हैं। जिनमें पांच ब्लैकलिस्टेड और 19 इन एक्टिव मोड में है। जिले के तीन आपरेटर यूआईडीएआइई के रडार पर जिले के तीन ऑपरेटर यूआईडीएआइई के रडार पर हैं। इन पर आने वाले समय में बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। क्योंकि इन तीन ऑपरेटरों से सर्वाधिक डाक्यूमेंट एरर हुआ है।

    पीरपैंती प्रखंड के तारीक अनवर के द्वारा 168 आधार गलत बनाए गए हैं, जबकि गोपालपुर प्रखंड के मुकेश कुमार मंडल द्वारा 178 आधार डाक्यूमेंट में गलतियां पाई गई हैं। वहीं नवगछिया प्रखंड के आधार आपरेटर विक्की कुमार के 107 आधार डाक्यूमेंट में गलतियां पाई गई है। सिर्फ इन तीनों पर ही चार लाख का जुर्माना है।

    एक साल के लिए पांच ऑपरेटर ब्लैकलिस्टेड, हटाने का निर्देश

    इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय यूआईडीएआइई के रीजनल कार्यालय रांची के उपनिदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिले के आपरेटर प्रदीप कुमार, तारीख अनवर, रवि झा, मुकेश कुमार मंडल और विक्की कुमार को एक साल के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। साथ ही साथ इसे हटाने का भी निर्देश दिया है, जबकि 18 आपरेटरों को फिर से ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया गया है।

    जिले के इन ऑपरेटरों पर जुर्माना

    प्रदीप कुमार, ललन कुमार मंडल, तारीक अनवर, मुकेश कुमार मंडल, ओम कुमार, रवि झा, तनय कुमार भारद्वाज, मोहम्मद अफजाल अंसारी, मोहम्मद शाहरुख,मोहम्मद अफसार अंसारी पप्पू कुमार सिंह, आरती, पंकज कुमार, संजीव कुमार, पुनीत कुमार, प्रियजीत कुमार, युगेश कुमार, कुश कुमार, निरंजन कुमार, नितीश कुमार, मनीष कुमार, अभय कुमार और विक्की कुमार।

    आधार ऑपरेटरों से जुड़े माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पत्र प्राप्त हुआ है। जिन ऑपरेटरों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है और जुर्माना लगाया गया है, उसे चिह्नित करते हुए जुर्माने की राशि जमा करने के लिए निर्देश दिया जा रहा है। राजकुमार शर्मा, डीईओ

    comedy show banner
    comedy show banner