Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur Weather Update: कोसी-सीमांचल और पूर्व बिहार के इन जिलों में आज भी होगी बारिश

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Fri, 25 Feb 2022 07:43 AM (IST)

    Bhagalpur Weather Update आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही बारिश के भी आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कोसी सीमांचल और पूर्व बिहार के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। इसके लिए कहा गया है कि...

    Hero Image
    Bhagalpur Weather Update: आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे।

    संवाद सहयोगी, भागलपुर। मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। शुक्रवार को भी बारिश के आसार हैं। आसमान में बादल छाया रहेगा। धूप छांव की स्थिति बनी रहेगी। लेकिन बारिश होने के बाद भी गरमी का दिन में एहसास होगा। रोज तापमान बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से लगातार अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो रही है। अभी और दो दिन तक हल्की बारिश होने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम का ये हाल कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के भागलपुर के अलावा बांका, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, खगडि़या, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बना रहेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाऐ रहेंगें। हालांकि न्‍यूनतम और अध‍िकतम तापमान में ज्‍यादा उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। 

    इस दौरान तेज हवा चलेगी। आसमान में बादल छाया रहेगा। अचानक बादल की गर्जन और चमक के बीच बारिश की फुहार आ सकती है। बारिश से मौसम में बदलाव होगा लेकिन तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है।बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक खराब मौसम रहने की संभावना जताते हुए भागलपुर और आसपास के कुछ स्थानों में हल्की बारिश की संभावना बताया है।कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ भी आ सकता है।

    आसमान में बादल छाया रहने के कारण धूप छांव की स्थिति बनी रहेगी।गुरुवार को रहा तापमानशुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.6, न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 89 प्रतिशत आद्रता के साथ 8.6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम हवा चल रही है। हवा की गति बढ़ने की संभावना है।