Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur Weather Forecast: आज दिन भर आकाश में छाए रहेंगे बादल, कल हो सकती है बारिश

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Mon, 24 May 2021 08:00 AM (IST)

    Bhagalpur Weather Forecast बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर भागलपुर बांका सहित आसपास के जिलों में देखने को मिल सकता है। चार दिनों तक इसका प्रभाव रहेगा। मौसम विभाग की माने तो 26 व 27 मई को कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

    Hero Image
    बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर भागलपुर, बांका सहित आसपास के जिलों में देखने को मिल सकता है।

    जागरण टीम, भागलपुर। Bhagalpur Weather Forecast: बंगाल की सीमा पर सोमवार से उठने वाले चक्रवात का असर भागलपुर, बांका सहित आसपास के जिलों के मौसम पर अगले चार दिनों तक दिखेगा। सोमवार की सुबह से ही आसमान में इसका असर दिखने लगेगा। पहले दिन आसमान में आंशिक से मुख्यत: बादल छाया रहेगा। इस दिन बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन मंगलवार से छाया बादल बरसने लगेगा। इस दिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन बुधवार और गुरूवार को जिला में अच्छी बारिश होगी। कई स्थानों पर जोरदार बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात और जोरदार बादल कड़कने की भी घटना होगी। कई साल बाद बांका में यह स्थिति बनी है कि मई में ही अबतक 12 दिन बारिश हो चुकी है। यह बारिश बूंदाबांदी तक ही सीमित नहीं है। बल्कि 100 मिमी से अधिक बारिश जिला में हो चुकी है। अभी बचे एक सप्ताह में दो दिन और बारिश के पूर्वानुमान से यह कई रिकार्ड बना देगा। बैसाख महीना सामान्य तौर पर सूखा के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार बैखास भी खूब बरस रहा है।

    मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है चेतावनी

    बांका कृषि विज्ञान केंद्र से जारी मौसम पूर्वानुमान में इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञानी जुबुली साहू ने बताया कि अगले चार दिन मौसम खराब रहने की संभावना को देखते हुए किसान अपने फसल का भंडारण समय पर पूरा कर लें। अगले चार दिन वे किसी फसल की सिंचाई या तैयारी के लिए निर्धारित नहीं करें। साथ ही मूंग और सब्जी के खेत में पानी फंसने की स्थिति में इसकी निकासी का ध्यान रखें। मौसम विज्ञानी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब सोमवार को चक्रवात में परिवर्तित हो रहा है। जिसका असर बांका जिला के मौसम पर भी पड़ रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner