लेडी टीचर ने शादी के नाम पर लेडी टीचर से की ठगी, भागलपुर से सामने आया चौंकाने वाला मामला
भागलपुर विश्वविद्यालय में शिक्षिका शोभा कुमारी पर पूर्व अतिथि शिक्षिका अर्चना कुमारी ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अर्चना ने कुलपति को दिए आवेदन में कहा कि शोभा कुमारी ने शादी कराने के नाम पर उनसे और उनके भाई से पैसे लिए और बाद में शादी से इनकार कर दिया। अर्चना ने शोभा कुमारी पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है।

संवाद सहोयगी, नाथनगर (भागलपुर)। टीएमबीयू (तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय) के शिक्षकों की कार्यशैली अक्सर सुर्खियां बन जाती है। ताजा मामला पीजी अंगिका विभाग से जुड़ा हुआ है। पीजी अंगिका विभाग की शिक्षिका शोभा कुमारी पर एक पूर्व अतिथि शिक्षिका अर्चना कुमारी ने शादी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है।
अर्चना कुमारी कुलपति को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। कुलपति को दिए आवेदन में अर्चना कुमारी ने कहा कि मैं एसएम कॉलेज में इतिहास विभाग की गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्यरत थीं। उस समय शोभा कुमारी भी एसएम कॉलेज में ही हिंदी की कक्षा लेती थी। अभी वह अंगिका विभाग में कार्यरत हैं।
एसएम कॉलेज में ही शोभा कुमारी से मेरी जान-पहचान हुई। इसके बाद जुलाई 2024 से शोभा कुमारी उनकी शादी कराने की बात करने लगीं।
मंदिर में कराई पूजा, नकद भी मांगे:
अर्चना कुमारी ने आवेदन में कहा है कि शोभा कुमारी उनके विभाग के शिक्षक से शादी कराने की बात कहती थीं। जब मैंने ने मना कर दिया तो शोभा, मेरे भाई का फोन नंबर लेकर उनसे मेरी शादी कराने की बात करने लगी। अपने पिता से पूजा कराने और निश्चित रूप से विवाह कराने की बात कहकर उनके भाई से 26 हजार रुपये मांगे।
अन्य सामग्री भी मांगी, जिसपर 3500 रुपये का और खर्च आया। इसके बाद कुलपति के आवासीय परिसर स्थित मंदिर में पूजा कराई। 24 नवंबर 2024 को रिंग सेरेमनी और चार दिसंबर को शादी की तिथि तय हुई। अर्चना को देखने की रस्म में लड़के को सोने की अंगूठी और 5100 रुपये दिलवाए गए।
लड़के की मां ने भी अर्चना को 2100 रुपए और कान का टॉप दिया। इसके अगले दिन शोभा कुमारी ने अर्चना के भाई से सात लाख रुपये नगद, एक गाड़ी, घर का सारा सामान देने को कहा। भाई ने स्वीकार कर लिया।
सभी आरोप गलत हैं। कोई किसी पर कुछ भी आरोप लगा सकता है। इस मामले में मैं खुद कुलपति से मिल कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दूंगी। - शोभा कुमारी, शिक्षिका अंगिका विभाग
ब्लैक लिस्ट में डाल दिया अर्चना का नंबर
अर्चना ने कहा कि कुछ दिनों के बाद लड़के की मां और शोभा कुमारी के माता-पिता कहने लगे कि लड़का शादी नहीं करेगा। शोभा कुमारी भी टालमटोल करने लगी। शोभा कुमारी की मां कहने लगीं कि बंदूक की नोंक पर तुम्हारी शादी कराउंगी। बाद में शोभा ने अर्चना का फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।
अर्चना ने कहा कि जब मैं अपने भाई के साथ शोभा कुमारी के घर गई तो उनके पति ने दुर्व्यवहार किया और गार्ड से कहकर बाहर निकलवा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।