Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar BSRTC: परिवहन निगम की बसों में अब कैशलेस यात्रा करने की सुविधा, यात्रियों को बड़ी राहत

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 01:42 PM (IST)

    भागलपुर परिवहन निगम ने पहली बार ई-टिकटिंग मशीन से टिकट देने की शुरुआत की है। यह सेवा पूर्णिया रूट की दो बसों में शुरू हुई है जिससे यात्रियों को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार श्यामला के अनुसार कंडक्टर अब मनमाना भाड़ा नहीं वसूल सकेंगे। यात्रियों ने इस सुविधा को सुविधाजनक बताया है।

    Hero Image
    परिवहन निगम की बसों में अब कैशलेस यात्रा करने की सुविधा, यात्रियों को बड़ी राहत

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर परिवहन निगम ने अपने इतिहास में पहली बार ई-टिकटिंग मशीन के माध्यम से टिकट देने की सुविधा शुरू की है। गुरुवार से यह सेवा पूर्णिया रूट की दो बसों में शुरू की गई है। धीरे-धीरे इसका विस्तार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार श्यामला के निर्देशन में यह पहल की गई है। अब कंडक्टर मनमाना भाड़ा नहीं वसूल सकेंगे। यात्री डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, फोन पे, गूगल पे जैसे माध्यमों से कैशलेस भुगतान कर सकेंगे।

    अमित कुमार श्यामला ने बताया कि ई-टिकटिंग मशीन के अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। मशीन पर रूट, भाड़ा और अन्य जानकारियों को अपडेट किया जा रहा है। कंडक्टरों को भी इस नई प्रणाली की ट्रेनिंग दी जा रही है।

    दूसरी ओर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्यालय से 23 बसों को पूर्णिया भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।

    क्या कहते हैं यात्री?

    पूर्णिया जाने वाले यात्री सर्वेश ने बताया कि उन्होंने फोन के माध्यम से पेमेंट करके टिकट लिया है, जो काफी सुविधाजनक है। गेड़ाबाड़ी जाने वाली सुष्मिता और रोशनी ने कहा कि पहले हाथ से टिकट काटा जाता था, लेकिन अब मशीन से टिकट मिलना एक नया अनुभव है।