Bihar BSRTC: परिवहन निगम की बसों में अब कैशलेस यात्रा करने की सुविधा, यात्रियों को बड़ी राहत
भागलपुर परिवहन निगम ने पहली बार ई-टिकटिंग मशीन से टिकट देने की शुरुआत की है। यह सेवा पूर्णिया रूट की दो बसों में शुरू हुई है जिससे यात्रियों को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार श्यामला के अनुसार कंडक्टर अब मनमाना भाड़ा नहीं वसूल सकेंगे। यात्रियों ने इस सुविधा को सुविधाजनक बताया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर परिवहन निगम ने अपने इतिहास में पहली बार ई-टिकटिंग मशीन के माध्यम से टिकट देने की सुविधा शुरू की है। गुरुवार से यह सेवा पूर्णिया रूट की दो बसों में शुरू की गई है। धीरे-धीरे इसका विस्तार होगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार श्यामला के निर्देशन में यह पहल की गई है। अब कंडक्टर मनमाना भाड़ा नहीं वसूल सकेंगे। यात्री डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, फोन पे, गूगल पे जैसे माध्यमों से कैशलेस भुगतान कर सकेंगे।
अमित कुमार श्यामला ने बताया कि ई-टिकटिंग मशीन के अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। मशीन पर रूट, भाड़ा और अन्य जानकारियों को अपडेट किया जा रहा है। कंडक्टरों को भी इस नई प्रणाली की ट्रेनिंग दी जा रही है।
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्यालय से 23 बसों को पूर्णिया भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।
क्या कहते हैं यात्री?
पूर्णिया जाने वाले यात्री सर्वेश ने बताया कि उन्होंने फोन के माध्यम से पेमेंट करके टिकट लिया है, जो काफी सुविधाजनक है। गेड़ाबाड़ी जाने वाली सुष्मिता और रोशनी ने कहा कि पहले हाथ से टिकट काटा जाता था, लेकिन अब मशीन से टिकट मिलना एक नया अनुभव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।