भागलपुर, जागरण संवाददाता: नगर निगम कार्यालय में अनुशासन का पाठ पढ़ाने के चार दिनों के बाद ही मेयर डा. वसुंधरा लाल के सुझाव बिखरने लगे हैं। पार्षद पति, प्रतिनिधि व पुत्र को समस्या निदान के लिए सीधे निगम कर्मी से संपर्क नहीं करने का सुझाव दिया था। इसके बाद भी निगम कर्मी को धमकाने का एक मामला सामने आया है।
रविवार को स्वास्थ्य शाखा के जोनल प्रभारी संतोष कुमार को वार्ड 32 के एक महिला पार्षद के पति पप्पू राय ने रविवार को मोबाइल पर धमकी दी है। मोबाइल पर कॉल कर पार्षद पति ने अपशब्द कहते हुए कहा कि आपको राबिश उठाने के लिए तीन दिन से कह रहे हैं, सुनते नहीं हैं। इस पर जोनल प्रभारी ने कहा कि तुरंत नहीं भेज सकते, आपके पास गाड़ी के साथ 25 मजदूर भेजते ही हैं, उनसे काम करवा लीजिए। इस पर तो आपका काम है करवाना। इसी बात पर पार्षद पति ने गुस्से में आकर अपशब्द कहना शुरू कर दिया तो जोनल प्रभारी ने कॉल काट दिया। इसके बाद पार्षद पति ने कहा अगर मलबा नहीं उठाएंगे तो देख लेंगे।
जोनल प्रभारी ने केस दर्ज कराने की बात कही
वहीं, इस मामले को लेकर स्वच्छता प्रभारी व नगर आयुक्त से शिकायत कर दी। जोनल प्रभारी ने कहा कि नगर आयुक्त के निर्देश का इंतजार है। इसके बाद एससी एसटी थाने में केस दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि हम पार्षद की बात सुनेंगे, उनके पति की बात नहीं मानेंगे। इसके बाद पार्षद पति से समन्वय की कुछ निगम कर्मी से कवायद शुरू हो गई। कई जोनल प्रभारियों के पास पार्षद पति ने काल करना शुरू कर दिया तो किसी तरह बात बनी।
अभी मैं एक कार्यक्रम के लिए पटना आई हूं। निगम कर्मी को धमकी मिलना चिंता का विषय है। भागलपुर लौटने पर पार्षद से जानकारी लेंगे। जोनल प्रभारी से भी बात की जाएगी। -डा. वसुंधरा लाल, मेयर
जोनल प्रभारी ने शिकायत दर्ज कराई है। शहर में सफाई की जाती है। संसाधन भी उपलब्ध कराए जाते हैं। पार्षद भी संयम बरतें और समन्वय बनाकर कार्य कराएं। निगम उनका भी है। शहरवासी को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। - अजय शर्मा, प्रभारी स्वास्थ्य शाखा
मेरे छोटे भाई का निधन हो गया है। हम तनाव में चल रहे थे, इसलिए मुंह से अपशब्द निकल गया होगा। जोनल प्रभारी से क्या बात हुई वो भी याद नहीं है। -पप्पू राय, पार्षद के पति
यह भी पढ़ें- Arariya: हाइवा की टक्कर से स्कूटी सवार अधेड़ की माैत, कई घंटे जाम रहा नेशनल हाइवे; वाहन जब्त