Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: 258 बेटिकट यात्रियों से 1.84 लाख वसूला गया जुर्माना

    Updated: Fri, 10 Oct 2025 05:48 AM (IST)

    भागलपुर स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान 258 बेटिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे 1.84 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। आरपीएफ की सक्रियता से सभी यात्री पकड़े गए। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को ऑनलाइन टिकट खरीदने के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, रेलवे अधिकारियों ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान खानपान स्टालों और कैंटीनों में सफाई का निरीक्षण किया। वेतन संशोधन पर समझौता होने से बीएसएनएल कर्मियों में खुशी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 258 लोगों को बिना टिकट स्टेशन के भीतर से पकड़ा गया। अचानक हुई टिकट चेकिंग से अफरा-तफरी का माहौल रहा।

    बिना टिकट लोगों ने स्टेशन से निकलने का प्रयास किया लेकिन आरपीएफ की सक्रियता से पकड़े गए। 258 लोगों से 1.84 लाख का जुर्माना वसूला गया। जिन लोगों ने जल्दबाजी के चक्कर का बहाना बनाया उन्हें आनलाइन व क्यूआर कोड की भी जानकारी अधिकारियों ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि रेलवेन व यूटीएस ऑन मोबाइल एप बिना लाइन में लगे टिकट लेना आसान हो गया है। खुले पैसे की बहस से बचने के लिए काउंटर पर क्यूआर कोड भी लगाए गए हैं।

    स्वच्छता पखवाड़ा मना रहे रेलवे के अधिकारियों ने खानपान स्टालों, कैंटीनों में सफाई का लिया जायजा

    रेलवे दो चरणों में स्वच्छता व सफाई अभियान चला रहा है। 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा और 02 अक्टूबर से 31 तारीख तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

    गुरुवार को स्टेशन के खानपान स्टालों, कैंटीनों में साफ-सफाई का अधिकारियों ने जायजा लिया। स्वच्छ आहार अभियान के तहत अधिकारियों ने निरीक्षण किया। रेलवे अधिकारियों ने भागलपुर सहित जमालपुर में स्वच्छता, बर्तनों की साफ-सफाई व कूड़े का निष्पादन देखा।

    विक्रेताओं, रसोइयों और कैंटीन कर्मचारियों को स्वच्छता, स्वास्थ्य जांच और खाना पकाने व परोसने वाले क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के बारे में जागरूक किया। स्रोत पर ही अपशिष्टों को अलग-अलग करने के लाभ के बारे में बताया। गहन सफाई, जागरूकता, अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में बताया गया।

    लंबित वेतन संशोधन पर समझौता होने से बीएसएनएल कर्मियों में खुशी

    वेतन संशोधन समझौते पर बीएसएनएल प्रबंधन और संघ के नेताओं के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हो जाने से बीएसएनएल कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

    बीएसएनएल कर्मचारी संघ के बिहार परिमंडल के नेता प्रशांत सिंह ने बताया कि यह वेतन संशोधन समझौता वर्ष 2017 से ही लंबित था। भागलपुर जिला शाखा के सचिव अश्विनी कुमार ने कहा कि अब जल्द से जल्द इसका लाभ कर्मचारियों को मिले।