Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजगैवीनाथ धाम में श्रावणी मेले का शुभारंभ, 17 एकड़ में बनेगा टूरिज्म कॉरिडोर; जल्द शुरू होगा फोरलेन का काम

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 09:01 PM (IST)

    भागलपुर के अजगैवीनाथ धाम में श्रावणी मेले का उद्घाटन हुआ। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की घोषणा की। यहां ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनेगा और अजगैवीनाथ धाम-देवघर फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। मुंगेर से भागलपुर तक मरीन ड्राइव भी बनेगा। सुल्तानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम करने की कवायद भी चल रही है।

    Hero Image
    अजगैवीनाथ धाम में श्रावणी मेले का शुभारंभ, 17 एकड़ में बनेगा टूरिज्म कॉरिडोर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। अजगैवीनाथ धाम में शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मेला के प्रवेश द्वार अजगैवीनाथ धाम को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि यहां स्थित रेलवे की 17 एकड़ जमीन पर टूरिज्म कॉरिडोर विकसित कर इसे पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा। अजगैवीनाथ धाम ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनेगा। इसकी तैयारी चल रही है। 15 दिनों के अंदर अजगैवीनाथ धाम-देवघर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

    मुंगेर से अजगैवीनाथ होते हुए भागलपुर तक मरीन ड्राइव भी बनेगा। इसका शिलान्यास भी इसी सावन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों करवाया जाएगा। भूमि सुधार राजस्व मंत्री संजय सवारगी ने अजगैवीनाथ आने वाले देश-विदेश के लाखों कांवरियों को सरकार की ओर से हरसंभव सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही।

    उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे पास अपार राशि है। इस मौके पर श्रावणी मेला एप की लांचिंग और श्रावणी मेला 2025 के स्मारिका का विमोचन किया गया। रेलवे की जमीन पर 21 करोड़ से बनने वाले धर्मशाला का भी शिलान्यास किया गया।

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी समारोह को संबोधित किया। उद्घाटन मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विपिन कुमार मिश्रा ने शंखनाद, डमरू और नगाड़े के साथ शिव स्तुति सहित गंगा पूजन भजन की प्रस्तुति दी।

    सुल्तानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम करने की कवायद तेज:

    उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि सुल्तानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम करने को लेकर सरकार कवायद कर रही है। वह आगे दिखेगा भी, लेकिन जनमानस से इसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने लोगों से अपने घरों और दुकानों के आगे सुल्तानगंज के बदले अजगैबीनाथ लिखने की अपील की।

    कहा, डबल इंजन की सरकार सनातन संस्कृति के विरासत को बचाने के लिए अग्रसर है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम इसे आगे बढ़ाते रहेंगे।

    जिले के प्रभारी सह श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस साल तो नहीं लेकिन अगले साल सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैवीनाथ धाम कर दिया जाएगा। इसको लेकर हम लोगों ने अपने प्रस्ताव भेज दिया है। अगुवानी-सुल्तानगंज पुल भ्रष्टाचार के हत्थे चढ़ गया था। उस एजेंसी को अपने हाथों से डिबार घोषित करने का काम किया। अब जब तक एजेंसी काम पूरा नहीं करेगी, बिहार में उसे कोई नया काम नहीं मिलेगा। यह पुल 18 महीने में हर हाल में बनकर तैयार होगा।

    सिंहेश्वर और अशोक धाम में भी मेले का उद्घाटन:

    अजगैवीनाथ धाम के साथ ही मधेपुरा के बाबा सिंहेश्वर नाथ और लखीसराय के अशोक धाम में भी श्रावणी मेले का उद्घाटन किया गया। अशोकधाम मंदिर परिसर इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और लखीसराय की प्रभारी मंत्री सह राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने मेला का उद्घाटन किया।

    वहीं, सिंहेश्वर धाम में जिले के प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने श्रावणी मेला का उद्घाटन किया।

    मंदिर के मुख्य द्वार मंत्रोच्चारण के बीच प्रभारी मंत्री के साथ सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत, मधेपुरा सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर, स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल, मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह डीएम तरनजोत सिंह मौजूद रहे।