Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किऊल-मालदा इंटरसिटी में सीट को लेकर भिड़े दो यात्री, बवाल शांत करने के लिए रेल पुलिस ने निकाला गजब का उपाय!

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 11:40 AM (IST)

    भागलपुर रेलवे स्टेशन पर किऊल-मालदा इंटरसिटी में सीट को लेकर दो यात्रियों में विवाद हो गया। भीड़ अधिक होने के कारण बैठने की जगह नहीं मिल रही थी। अन्य यात्रियों और रेल पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। सिपाही ने एक यात्री को दूसरे कोच में भेज दिया। यात्रियों के अनुसार ट्रेनों में भीड़ के कारण अक्सर ऐसे विवाद होते रहते हैं।

    Hero Image
    किऊल-मालदा इंटरसिटी में सीट को लेकर भिड़े दो यात्री, रेल पुलिस ने एक को उतार दूसरे बोगी में भेजा

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। रविवार को शाम सवा चार बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची किऊल-मालदा इंटरसिटी में भीड़ थी। भीड़ के कारण बैठने की जगह नहीं मिल रही थी।

    बैठने को लेकर दो यात्रियों में विवाद हो गया। दोनों यात्री झगड़ने लगे। उक्त बोगी में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने दोनों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों के बीच हाथापाई की नौबत होने पर लोगों ने गश्ती कर रहे रेल पुलिस को इसकी सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच के अंदर पहुंचे आरपीएफ सिपाही ने एक युवक को उतारकर दूसरे कोच में भेजा। उससे पहले आरपीएफ सिपाही ने दोनों की टिकट जांच की।

    जगह को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी

    इस ट्रेन में पहले से बैठे अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) निवासी अमरीश की सीट पर किऊल निवासी अफरोज बैठ गया। लेकिन जगह को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी।

    झगड़ा बढ़ते देख सिपाही ने अफरोज को उस बोगी से उतार दिया और दूसरे कोच में भेजा। यात्रियों के अनुसार इस ट्रेन में सभी दिन भीड़ रहती है।

    सीट पर बैठने को लेकर अक्सर इस तरह का विवाद होता है। यही स्थिति गया-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन में भी रहती है। ट्रेन में भीड़ रहने के कारण चढ़ने और उतरने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है।