किऊल-मालदा इंटरसिटी में सीट को लेकर भिड़े दो यात्री, बवाल शांत करने के लिए रेल पुलिस ने निकाला गजब का उपाय!
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर किऊल-मालदा इंटरसिटी में सीट को लेकर दो यात्रियों में विवाद हो गया। भीड़ अधिक होने के कारण बैठने की जगह नहीं मिल रही थी। अन्य यात्रियों और रेल पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। सिपाही ने एक यात्री को दूसरे कोच में भेज दिया। यात्रियों के अनुसार ट्रेनों में भीड़ के कारण अक्सर ऐसे विवाद होते रहते हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। रविवार को शाम सवा चार बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची किऊल-मालदा इंटरसिटी में भीड़ थी। भीड़ के कारण बैठने की जगह नहीं मिल रही थी।
बैठने को लेकर दो यात्रियों में विवाद हो गया। दोनों यात्री झगड़ने लगे। उक्त बोगी में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने दोनों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों के बीच हाथापाई की नौबत होने पर लोगों ने गश्ती कर रहे रेल पुलिस को इसकी सूचना दी।
कोच के अंदर पहुंचे आरपीएफ सिपाही ने एक युवक को उतारकर दूसरे कोच में भेजा। उससे पहले आरपीएफ सिपाही ने दोनों की टिकट जांच की।
जगह को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी
इस ट्रेन में पहले से बैठे अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) निवासी अमरीश की सीट पर किऊल निवासी अफरोज बैठ गया। लेकिन जगह को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी।
झगड़ा बढ़ते देख सिपाही ने अफरोज को उस बोगी से उतार दिया और दूसरे कोच में भेजा। यात्रियों के अनुसार इस ट्रेन में सभी दिन भीड़ रहती है।
सीट पर बैठने को लेकर अक्सर इस तरह का विवाद होता है। यही स्थिति गया-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन में भी रहती है। ट्रेन में भीड़ रहने के कारण चढ़ने और उतरने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।