Bhagalpur News: सदर अस्पताल में सीआर मशीन उपलब्ध, हड्डियों का सही तरीके से होगा जुड़ाव
भागलपुर सदर अस्पताल में हड्डी के मरीजों के इलाज के लिए नई सीआर मशीन आई है। अब गंभीर रूप से टूटी हड्डियों वाले मरीजों को रेफर नहीं करना पड़ेगा। यह मशीन एक्स-रे की जगह डिजिटल इमेज देती है जिससे डॉक्टर बेहतर और सटीक इलाज कर सकेंगे। कम रेडिएशन के कारण मरीज भी सुरक्षित रहेंगे और सर्जरी के बाद हाथ-पैर टेढ़े होने से बचेंगे।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। सदर अस्पताल में वैसे मरीज इलाज के लिए आते हैं जिनकी हड्डियां कई हिस्सों में बुरी तरह टूट चुकी होती हैं। समुचित सुविधा नहीं मिलने के कारण कई बार उन्हें सर्जरी के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया जाता था।
अब सदर अस्पताल आने वाले ऐसे मरीजों को सदर अस्पताल में इलाज की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। इसके लिए मुख्यालय से अस्पताल को सीआर मशीन यानी (कंप्यूटेड रेडियोग्राफी मशीन) मिल गई है। जिसे जल्द ही अस्पताल में इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
इस मशीन की खासियत यह है कि यह एक्स-रे का उपयोग कर शरीर के आंतरिक अंगों और हड्डियों की तस्वीर लेती है। आधुनिक डिजिटल तकनीक का उपयोग कर यह एक्स-रे फिल्म की जगह डिजिटल इमेज देती है। सीआर मशीन डिजिटल इमेज बनाती है, जो एक्स-रे फिल्म की तुलना में अधिक विस्तृत और सटीक होती हैं।
सीआर मशीन जल्दी परिणाम देती है। जिससे डॉक्टर मरीज का इलाज आसानी से कर सकते हैं। सीआर मशीन कम रेडिएशन का उपयोग करती है, जिससे मरीज सुरक्षित रहते हैं। वहीं इस मशीन के जरिए डॉक्टर हड्डी रोगों का विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं।
सीआर मशीन की इमेज के जरिए डॉक्टर मरीज को दिए गए सटीक इलाज को भी देख सकते हैं। इससे सर्जरी के बाद हाथ-पैर टेढ़े होने से बचेंगे। हमारे पास तीन डॉक्टर हैं।
सदर अस्पताल प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि हमारे पास पहले से ही तीन हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। अब नई मशीन आने से उन्हें सर्जरी करने में आसानी होगी। जिससे वे मरीज का इलाज आसानी से कर सकेंगे। यह मशीन जल्द ही लग जाएगी। जिसके बाद यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।