Bhagalpur Fire: RPF पोस्ट में लगी भीषण आग, CCTV सिस्टम-फ्रिज और अहम दस्तावेज जलकर खाक
भागलपुर आरपीएफ पोस्ट में आग लगने से फ्रीज सीसीटीवी सिस्टम और दस्तावेज जलकर राख हो गए। दोपहर 240 बजे इंस्पेक्टर कार्यालय में आग लगी उस समय कक्ष बंद था। अग्निशमन यंत्रों और पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया जिसमें 20 मिनट से अधिक समय लगा। स्टेशन डायरेक्टर के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार में भागलपुर आरपीएफ पोस्ट में सोमवार को आग लग गई। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक फ्रीज, सीसीटीवी सिस्टम व दस्तावेज सहित संपत्ति जलकर खाक हो गई।
बताया गया कि जिस समय इंस्पेक्टर कार्यालय में आग लगी थी, उस समय कार्यालय कक्ष बंद था। इंस्पेक्टर अपने आवास पर थे। आग दोपहर 2.40 बजे लगी।
जानकारी के अनुसार, पहले अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो आरपीएफ जवान और रेलकर्मियों ने पानी डालना शुरू किया।
बताया गया कि करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में सात अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया गया।
स्टेशन डायरेक्टर उत्पल शर्मा के अनुसार, इंस्पेक्टर कक्ष से धुआं निकलता देख कर्मियों ने कमरे का ताला खोला। जब तक ताला खोला जाता, तब तक आग फैल गई थी। उस समय तक फ्रिज जलकर खाक हो चुका था।
वहीं, प्रथम दृष्टया शॉर्ट-सर्किट से फ्रिज में आग लगने की बात सामने आ रही है। जांच के बाद ही आग लगने की सही जानकारी सामने आएगी। डीआरएम को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।