Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur: अब टिकट बुक करने के लिए स्टेशन का नाम और कोड डालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऐसे होगी आसानी

    By Alok Kumar MishraEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 01:53 AM (IST)

    भागलपुर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुक करते समय एक खास फीचर को जोड़ा है जिसमें अलग-अलग स्टेशनों के नाम और कोड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bhagalpur: अब टिकट बुक करने के लिए स्टेशन का नाम और कोड डालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऐसे होगी आसानी

    जागरण संवाददाता, भागलपुर: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुक करते समय एक खास फीचर को जोड़ा है, जिसमें अलग-अलग स्टेशनों के नाम और कोड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शुक्रवार से आईआरसीटीसी ने यह सुविधा शुरू कर दी है। इसका सबसे बड़ा फायदा दूसरे राज्यों में घूमने के लिए जाने वाले पर्यटकों को होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नई सुविधा से टिकट बुक करते समय स्टेशन को ढूंढने में आसानी होगी और यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस नए अप्रोच से यात्रियों को अपनी यात्रा की बेहतर योजना और वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर टिकट बुकिंग में नया अनुभव मिलेगा, जिससे टिकट बुक करना आसान हो जाएगा।  सबसे ज्यादा फायदा पर्यटकों को होगा।

    भागलपुर स्‍टेशन के साथ जोड़ा गया इन रेलवे स्‍टेशनों का नाम

    इस पहल में सैटेलाइट सिटी को रेलवे स्टेशनों से जोड़ दिया गया है। जैसे भागलपुर के लिए टिकट बुक कराते समय अब बांका, कहलगांव, मंदार हिल, सुल्तानगंज के लिए अलग से कोड या नाम डालने की जरूरत नहीं है। इन स्टेशनों को अब भागलपुर के साथ ही जोड़ दिया गया है।

    कोई यात्री यदि नई दिल्ली से भागलपुर की टिकट बुक कराना चाहता है और वह यहां के दार्शनिक स्थलों के बारे में नहीं जानता या स्टेशनों के बारे में जानकारी नहीं है, तो उसे सिर्फ भागलपुर नाम टाइप करना है।

    इसी के साथ उसे बांका, कहलगांव, मंदारहिल, सुल्तानगंज का नाम भी दिख जाएगा। यही नहीं इस सूची में गोड्डा का भी नाम शामिल है। अभी तक ये सुविधा मौजूद नहीं थी। जिससे यात्रियों को आसपास के पर्यटन केंद्र के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती थी।