Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर रेलवे स्टेशन में यूरिनल की कमी और प्लेटफार्म की तंगी, सांसद ने लिया जायजा

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:08 PM (IST)

    सांसद अजय कुमार मंडल ने भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यात्रियों ने प्लेटफार्मों पर यूरिनल की कमी कम चौड़ाई और तत्काल टिकट में दलाली की शिकायत की। कर्मचारियों ने रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की कमी बताई। सांसद ने स्वास्थ्य केंद्र को विकसित करने एंबुलेंस की व्यवस्था करने और विक्रमशिला एक्सप्रेस के क्लोन चलाने की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    यात्री सुविधाओं पर सांसद का जोर। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। शनिवार की शाम को भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद अजय कुमार मंडल ने यात्रियों से बातचीत की। इस दौरान यात्रियों ने प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर यूरिनल की कमी की समस्या उठाई। इसके साथ ही, दोनों प्लेटफार्मों की चौड़ाई और लंबाई भी कम बताई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने स्टेशन निदेशक उत्पल शर्मा और स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश से जानकारी ली, जिन्होंने बताया कि इस संबंध में सर्वे हो चुका है और मामला रेलवे बोर्ड के पास है। फंड भी मिल चुका है, जिससे जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

    सांसद ने रेलवे स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया, जहां कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं साझा की। कर्मचारियों का कहना था कि भागलपुर बड़ा स्टेशन है, जहां प्रतिदिन 45-50 हजार यात्री आते हैं, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक सुविधाएं नहीं हैं।

    यहां केवल रेफर किया जाता है, जबकि जमालपुर में बड़ा अस्पताल है, जहां कर्मचारी जाने से कतराते हैं। इसलिए, रेलवे अस्पताल को विकसित करने की आवश्यकता है। यात्रियों ने तत्काल टिकट के लिए दलालों की सेटिंग की समस्या भी बताई।

    सांसद ने कहा कि लोगों ने बताया है कि दलाल सेटिंग करके टिकट बना लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को लाभ नहीं मिल पाता। इसके अलावा, कैंटीन में खानपान की शिकायत मिलने पर सांसद ने निरीक्षण किया, लेकिन व्यवस्था पहले ही दुरुस्त कर ली गई थी।

    सांसद ने रेलवे स्वास्थ्य केंद्र को सुविधायुक्त बड़े अस्पताल में विकसित करने के लिए डीआरएम और रेल मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। एंबुलेंस की व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की जाएगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस के क्लोन चलाने की मांग पर सांसद ने कहा कि इस बारे में रेलवे बोर्ड और सरकार से मांग की जाएगी।

    जीएसटी में कटौती के बाद रेल नीर की कीमत में एक रुपये की कमी आई है। अब एक लीटर रेल नीर की बोतल 14 रुपये और आधा लीटर की बोतल 9 रुपये में उपलब्ध होगी। यह निर्णय जीएसटी में बदलाव के बाद उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए लिया गया है।