चोरी-डकैती की घटनाओं को रोकने के लिए RPF की नई पहल, यात्रियों और कर्मियों को इस तरह सतर्क करेगी पुलिस
भागलपुर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ ने नई पहल की है। अब कांस्टेबल से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक सभी को ट्रेनों में सीटी बजाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह कदम कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए है। पिछले चार महीनों में भागलपुर स्टेशन पर कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। स्टेशन के प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में छिनतई, चोरी, पॉकेटमारी की बढ़ती घटनाओं को रोकने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेनों और स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नई पहल शुरू की है।
अब आरपीएफ कांस्टेबल से लेकर वरीय अधिकारियों तक सभी के लिए ट्रेनों में सीटी बजाना अनिवार्य कर दिया गया है। विधि-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
आरपीएफ टीम की यह नई पहल एहतियात बढ़ाने पर केंद्रित है। रेलवे परिसर और ट्रेनों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि या परेशानी की स्थिति में सीटी अहम भूमिका निभाएगी। यह न केवल अन्य कर्मियों को सतर्क करेगी, बल्कि यात्रियों को भी किसी भी खतरे के प्रति आगाह करेगी।
बता दें कि पिछले चार माह में भागलपुर स्टेशन और ट्रेनों में डेढ़ दर्जन छिनतई और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर बदमाशों ने यात्री सुरक्षा की पोल खोल दी है। 22 अप्रैल को छिनतई की घटना के दौरान सबौर स्टेशन के पास खगड़िया की एक युवती की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।