Vikramshila Bridge: विक्रमशिला पुल पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
भागलपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। परीक्षा के दौरान विक्रमशिला पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। शहर के 26 केंद्रों पर 8684 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलमुक्त कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी और मोबाइल जैमर लगाए गए हैं। 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा में 9921 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और यातायात पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कई एहतियातन कदम उठाए गए हैं।
यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मंगलवार रात 11 बजे से परीक्षा केंद्र में एंट्री खत्म होने तक विक्रमशिला पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। पुल पर ट्रैफिक जाम न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
विक्रमशिला टीओपी की पुलिस को इस बाबत स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के अधिकारियों से बात कर संतुष्ट होने के बाद ही पुल पर भारी वाहनों को अनुमति दी जाएगी।
विक्रमशिला पुल के दोनों छोर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे कोई भी भारी वाहन गलती से भी पुल पर प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
26 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, 8684 परीक्षार्थी होंगे शामिल
शहर में बुधवार को 26 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा होगी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इसमें कुल 8684 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी, उसके बाद प्रवेश वर्जित रहेगा।
परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। साथ ही, मोबाइल जैमर लगाए गए हैं ताकि किसी प्रकार की इलेक्ट्रानिक गड़बड़ी को रोका जा सके। परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी के लिए हर केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है।
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। वहीं, प्रमुख केंद्रों में जिला स्कूल, इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय, मिरजानहाट उच्च विद्यालय, एसएम बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, श्याम सुंदर विद्या निकेतन, टीएनबी कॉलेजिएट इंटर स्कूल और एसएस बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर शामिल हैं। वहीं 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा में 9921 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।