Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, 941 किलोमीटर कवर करेगी ट्रेन

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:31 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर से मालदा टाउन-गोमतीनगर (लखनऊ) अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाई। साप्ताहिक ट्रेन मालदा से हर गुरुवार और गोमतीनगर से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। भागलपुर से गोमतीनगर का सफर 18 घंटे का होगा। उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और डीआरएम ने कहा कि यह ट्रेन रोजगार और विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।

    Hero Image
    PM मोदी ने मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दोपहर 12.39 बजे हरी झंडी दिखाकर भागलपुर से मालदा टाउन-गोमतीनगर (लखनऊ) अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल 03435 को रवाना किया। प्लेटफॉर्म संख्या एक से ट्रेन संख्या (13435/13436) अमृत भारत एक्सप्रेस चली।

    मालदा से ट्रेन सुबह 10 बजे ही भागलपुर पहुंच चुकी थी। इस ट्रेन का भागलपुर के ट्रेन मैनेजर (गार्ड) बीके चौधरी, पायलट अनूप देव व सहायक पायलट सुधांशु कुमार हैं। अब यह साप्ताहिक ट्रेन हर गुरुवार को मालदा से और प्रत्येक शुक्रवार को गोमतीनगर से चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदा टाउन से यह ट्रेन शाम 7.25 पर चलेगी और रात 10.40 पर आएगी। भागलपुर से 741 और मालदा से गोमतीनगर की दूरी 941 किलोमीटर है। मालदा से 22 घंटे तो भागलपुर से गोमतीनगर का सफर 18 घंटे का होगा।

    इधर, प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह का आयोजन था, इसलिए विक्रमशिला एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर दो से रवाना किया गया।

    प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत ट्रेन को रवाना करने से पहले उद्घाटन समारोह का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरू हुआ। देश भक्ति गीत पर स्कूली बच्चियों ने नृत्य किया।

    समारोह में मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, सांसद अजय कुमार मंडल, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव , एमएलसी डॉ. एन के यादव , मेयर डॉ. वसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर सलाउद्दीन, पार्षद प्रीति शेखर, डीआरयूसीसी सदस्य व भाजपा, जदयू पार्टी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने तिरंगा दिखाकर रवाना किया।

    इस मौके पर डीआरएम ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर्यावरण के अनुरूप है। इस ट्रेन के परिचालन होने से रोजगार और विकास के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। एमएलसी डॉ. एनके यादव ने कहा अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन से इस इलाके के लोगों फायदे होंगे। इस ट्रेन के परिचालन होने सिल्क की नगरी कहे जाने वाले भागलपुर स्टेशन के लिए गौरवपूर्ण पल साबित होगी।

    सांसद अजय मंडल ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन से लोगों में समृद्धि लाएगी। सिल्क नगरी के लिए यह ट्रेन एक वरदान साबित होगी। सांसद न देश के अन्य रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर भागलपुर स्टेशन को भी आधुनिक करने की मांग की है।

    comedy show banner
    comedy show banner