Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana 2025: आवास योजना में दूसरी और तीसरी किस्त का इंतजार, DRDA डायरेक्टर ने दिए जांच के आदेश

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    भागलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2025) के लाभार्थियों को दूसरी और तीसरी किस्त नहीं मिल रही है। आरोप है कि आवास सहायक रिश्वत मांग रहे हैं और जियो टैगिंग नहीं कर रहे हैं। DRDA डायरेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। जिले में 45726 आवास बनाने का लक्ष्य है लेकिन अभी तक केवल 4015 ही पूरे हो पाए हैं। कहलगांव में स्थिति बेहतर बताई जा रही है।

    Hero Image
    आवास तैयार, लाभुकों से मांगी जा रही राशि

    नवनीत मिश्र, भागलपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2025) के लाभुकों ने कर्ज लेकर आवास तो बना लिया, लेकिन उन्हें दूसरी व तीसरी किस्त की राशि नहीं मिल पा रही है। दूसरी किस्त की राशि देने में आवास सहायक आना-कानी कर रहे हैं। लभुकों से कहा जा रहा है कि अभी मुख्यालय के स्तर से राशि नहीं आई है, इसलिए भुगतान नहीं हो पा रहा है। सच्चाई इससे इतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच्चाई यह है कि जिस लाभुक से आवास सहायक खुश हो जाते हैं और उनका भुगतान हो जाता है। जो लाभुक आवास सहायक को खुश नहीं कर पाता है, उनका जियो टैगिंग तक नहीं हो पा रहा है। सन्हौला प्रखंड के माधोपुर बथानी पंचायत की ललिता देवी को आवास बनाने के लिए द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि नहीं मिली है। आवास सहायक द्वारा अभी तक जियो टैगिंग भी नहीं किया गया है।

    ललिता देवी का आरोप है कि आवास सहायक द्वारा जियो टैगिंग करने को लेकर राशि की मांग की जा रही है। ललिता देवी ने इसकी लिखित शिकायत बीडीओ सन्हौला से की है।

    बोड़ा पाठकडीह की उमा देवी ने आवास का निर्माण करा लिया, लेकिन अभी तक दूसरी व तीसरी किस्त की राशि नहीं मिली है। डाआरडीए डायरेक्टर दुर्गा शंकर ने मामला संज्ञान में आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं। ऐसे कई लाभुक हैं, जिन्हें आवास बनाने के लिए अभी भी दूसरी व तीसरी किस्त का इंतजार है।

    लक्ष्य 45726 पर 4015 आवास ही हो पाया पूर्ण

    जिले में 45726 आवास बनाने का लक्ष्य है। इनमें से 44819 आवास बनाने की अनुमति दी गई है। अभी तक 4015 आवास का ही निर्माण कार्य पूरा हो पाया है। 11676 लाभुकों को तीसरी किस्त दी गई है। हालांकि चार महीने से आवास योजना की राशि नहीं आई है। जिले को वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 में 45726 आवास बनाने का लक्ष्य मिला था। इनमें से 44819 आवास बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

    41959 लाभुकों को पहली किस्त का भुगतान हुआ है। इनमें से 26774 लाभुकों को दूसरी किस्त का भुगतान हुआ है। मात्र 11676 लाभुकों को ही तीसरी किस्त का भुगतान हो पाया है।

    कहलगांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि कहलगांव प्रखंड में जिन्हें पहली किस्त की राशि मिली है, उन्होंने काम पूरा कर लिया है। उसका जियो टैग होकर भुगतान हो चुका है। जैसे-जैसे आवास बनने की सूचना आ रही है, उसका जियो टैग किया जा रहा है। भुगतान की प्रक्रिया पूरी होते ही रकम खाते में जा रही है। यहां अभी तक कोई समस्या नहीं है और न ही किसी लाभुकों की ओर से शिकायत मिली है।

    मामले की जांच कराई जा रही है। अगर आरोप सही साबित हुआ तो आवास सहायक पर कार्रवाई की जाएगी। अभी चार महीने से राशि नहीं आई है, इसलिए भुगतान नहीं हो रहा है, लेकिन लाभुक का जियो टैगिंग हो जाना चाहिए था। - दुर्गा शंकर, डायरेक्टर, डीआरडीए

    प्रखंड लक्ष्य स्वीकृत प्रथम किस्त द्वितीय किस्त तृतीय किस्त पूरा
    बिहपुर 2437 2308 2086 1060 292 69
    कहलगांव 7176 7117 6797 4931 2409 494
    गोपालपुर 2057 2008 1879 1205 579 333
    गोराडीह 2190 2169 2095 1544 664 209
    इस्माइलपुर 855 788 699 219 88 46
    जगदीशपुर 2598 2534 2404 1751 803 700
    खरीक 5928 5885 5188 2699 933 232
    नारायणपुर 1445 1412 1370 955 338 233
    नाथनगर 1657 1640 1547 1050 515 94
    नवगछिया 2281 2247 2066 1090 434 88
    पीरपैंती 2941 2892 2824 2364 1354 245
    रंगराचौक 1997 1874 1591 371 97 52
    सबौर 2865 2818 2818 2658 1510 596
    शाहकुंड 2523 2477 2415 1710 834 298
    सन्हौला 2910 2880 2752 1625 557 261
    अजगैवीनाथ धाम 3866 3770 3588 2690 1183 453