Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी को धमकी देने वाला भागलपुर से अरेस्ट, पीएमओ के वॉट्सऐप पर भेजा था मैसेज

    Updated: Thu, 29 May 2025 10:14 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भागलपुर के सुल्तानगंज से एक व्यक्ति ने वॉट्सएप के माध्यम से धमकी दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीएम मोदी दो द ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीएम मोदी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पीएमओ के वॉट्सऐप पर भेजा था मैसेज

    कौशल किशोर मिश्र, भागलपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को वॉट्सएप मैसेज भेज जान से मारने की धमकी देने वाला युवक भागलपुर के सुल्तानगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार की शाम गिरफ्तार युवक सुल्तानगंज थानाक्षेत्र के महेशी गांव के कुमार शरद रंजन का 35 वर्षीय पुत्र समीर रंजन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर के एसएसपी हृदय कांत ने इंटेलिजेंस अधिकारियों की सूचना पर तुरंत डीएसपी चंद्रभूषण, इंस्पेक्टर सुल्तानगंज मृत्युंजय कुमार और तकनीकी सेल प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को लगाया।

    चार घंटे की मशक्कत बाद धमकी देने वाले समीर को गिरफ्तार कर लिया गया। समीर ने जिस नंबर का उपयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी को धमकी देने के लिए किया था। उसका सत्यापन जब एसएसपी ने तकनीकी सेल से कराया तो वह 71 वर्षीय बुजुर्ग मंटू चौधरी के नाम का निकला।

    तब तकनीकी सेल ने थोड़ी देन की पूछताछ बाद आखिरकार समीर रंजन तक पहुंच गई। एसएसपी स्वयं गिरफ्तारी होने तक मानीटरिंग करते रहे। आरोपित समीर को गिरफ्तार कर सुल्तानगंज थाने में कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है। वहां इंटेलिजेंस अधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है।

    समीर रंंजन की एक्सक्लूसिव तस्वीर। जागरण

    कोविड में छूट गई थी समीर की नौकरी

    बीसीए पास समीर रंजन कोविड के पहले नौकरी कर रहा था। कोविड में उसकी नौकरी छूट गई थी। तब से वह कहीं स्थिर नहीं रह रहा था। बुधवार को वाट्सएप्प मैसेज भेज उसने पीएमओ के अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए धमकी भरा मैसेज भेजाथा। जिसकी जांच के लिए एनआइए, इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने भागलपुर के एसएसपी हृदय कांत से संपर्क साधा था।

    गुरुवार की देर शाम तक भागलपुर पुलिस ने धमकी भरे मैसेज भेजने वाले का सत्यापन कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुजुर्ग मंटू चौधरी को सत्यापन के तुरंत बाद मुक्त कर दिया जिनके नाम से सिम जारी हुआ था। साथ घंटों मशक्कत बाद आखिरकार समीर रंजन को गिरफ्तार करने में कोविड के पहले वह बीसीए की डिग्री पर नौकरी कर रहा था, कोविड में रोजगार छिन गया था।

    अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को बम से उड़ाने की भागलपुर से मिली थी धमकी

    अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला भी भागलपुर के बरारी थानाक्षेत्र का मकसूद अंसारी था। 13 सितंबर 2024 को बरारी थानाक्षेत्र के बड़ी खंजरपुर मस्जिद गली स्थित घर से उसकी गिरफ्तारी बाद से वह वहां की जेल में बंद है।

    13 सितंबर 2024 को इंस्पेक्टर रजनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में अयोध्या से पहुंची पुलिस टीम ने बरारी थानाक्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित मस्जिद गली स्थित घर से मकसूद को गिरफ्तार किया गया था। तब पुलिस टीम उसके पास से चार मोबाइल भी बरामद किया था।

    जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन से जुड़े रहे थे आमिर के तार

    मकसूद का जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन से तार जुड़े रहे थे। वह जैश से जुड़े आमिर के संपर्क में था उससे जुड़े देश विरोधी पोस्ट भी शेयर किया करता था।

    साइबर ठगी में भी उसकी संलिप्तता सामने आई थी। संगठन के नाम पर भी लाखों रुपये इकट्ठा करने और नए लड़कों की संगठन में भर्ती को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी मिली थी।

    मकसूद की गिरफ्तारी के लिए तब अयोध्या धाम की पुलिस के अलावा यूपी एसटीएफ भी अयोध्या की पुलिस टीम को तब सहयोग के लिए पहुंची थी।