Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर पंचायत, मुखिया चुनाव 2021: 'कोयल बिन बगिया ना सोहे राजा' चर्चा में है शारदा सिन्हा का ये गाना

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 17 Nov 2021 11:44 AM (IST)

    भागलपुर पंचायत मुखिया चुनाव 2021 में कोयल बिन बगिया ना सोहे राजा....शारदा सिन्हा का ये गाना चर्चा में है। चुनाव की तैयारी में लगे प्रत्याशियों के समर्थकों की जुबान पर कैसे ये गीत आ रहा है। चलिए जानते हैं पूरा मामला....

    Hero Image
    भागलपुर में शारदा सिन्हा के गीत चुनावी चर्चा में...

    टीम जागरण, सुल्तानगंज (भागलपुर) :  प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का सोहर 'कोयल बिन बगिया ना शोभे राजा' इन दिनों चर्चा में है। इसकी चर्चा पंचायत चुनाव में हो रही है। शारदा सिन्हा के मशहूर गीत जिसे सुनने पर लोग ठुमके लगाने पर विवश हो जाते हैं ऐसे लोकगीत की चर्चा प्रखंड मुख्यालय में हो रही है। दरअसल सुल्तानगंज प्रखंड में अंतिम चरण में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान होना है। नाजिर रसीद काटने का काम अंतिम चरण में है। 18 से 24 नवंबर तक विभिन्न पदों पर प्रत्याशी पंचायत चुनाव को लेकर नॉमिनेशन करेंगे। जिसकी तैयारी अब जोर शोर से चल रही है। इसी बीच कई भावी प्रत्याशी भी नाजिर रसीद कटाने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिहाजा, एक ही पंचायत से कई कई कई प्रत्याशी एक बार में प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनके समर्थकों के बीच उधेड़बुन की स्थिति है। प्रखंड के एक पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नाजिर रसीद कटाने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे इसी बीच दूसरे मुखिया प्रत्याशी भी नाजिर रसीद कटाने के लिए पहुंच गए ऐसे में दोनों प्रत्याशी अपना-अपना रसीद काटा ही रहे थे कि दोनों के समर्थकों के बीच बातें शुरू हो गई। एक प्रत्याशी के समर्थक ने कहा कि इस बार उनकी जीत सुनिश्चित है। काफी लंबे समय से वह प्रयासरत है। इसी बीच दूसरे प्रत्याशी के समर्थक ने हंसते हुए कह दिया 'कोयल बिना बगिया ना सोहे राजा....' यह बोलते ही वहां मौजूद सभी लोगों को मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की याद आ गई और लोगों के जुबान पर यह सोहर आ गया।

    प्रत्याशी के समर्थक ने बताया कि जिस तरीके से शारदा सिन्हा ने इस गाने में उदाहरण के तौर पर बताया है कि देवर बिन ससुराल, भाई भतीजे के बिना मायका, सास ससुर के बिना ससुराल और लाल सिंदूर के बिना मांग अधूरा है। ठीक उसी प्रकार पंचायत के इस प्रतिनिधि के बिना पंचायत का विकास भी अधूरा है। इसलिए ही उसने कहा कह दिया कोयल बिना अंगना ना सोहे राजा.......चर्चा इसी तरह चलती रहेगी और दोनों प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नाथ जी रसीद काटा कर क्षेत्र रवाना हो गए और नॉमिनेशन की तैयारी में जुट गए। पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बदला बदला सा नजारा है।प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ लग रही है। तरह-तरह की बातें हो रही हैं। पर्दे के पीछे पीछे पंचायत चुनाव में विरोधियों को पछाड़ने की तैयारियां चल रही है।