Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICAI CA May 2025 Result: सीए परीक्षा में भागलपुर के निखिल को 20वां रैंक, फर्स्ट अटेम्प्ट में मारी बाजी

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 02:11 PM (IST)

    भागलपुर के निखिल आनंद ने सीए परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 20वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने पहले प्रयास में यह सफलता हासिल की। निखिल ने भागलपुर में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से बीकॉम किया। उन्होंने पढ़ाई के साथ आर्टिकलशिप भी की और सोशल मीडिया से दूर रहकर सेल्फ स्टडी पर ध्यान केंद्रित किया।

    Hero Image
    सीए में सफल हुए निखिल आनंद अपने माता-पिता के साथ । जागरण

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। शहर के खरमनचक निवासी निखिल आनंद ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) की परीक्षा में पूरे देश में 20वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। खास बात यह है कि निखिल ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निखिल की शुरुआती पढ़ाई से लेकर 12वीं तक की शिक्षा भागलपुर में हुई। इसके बाद उन्होंने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कालेज से बीकाम किया है। निखिल बताते हैं कि इंटर के बाद उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ आर्टिकलशिप और अकाउंटिंग फर्म में काम करना भी शुरू कर दिया था।

    समय का बेहतर प्रबंधन करते हुए वे ऑफिस के बाद रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई करते थे। परीक्षा के अंतिम छह महीनों में उन्होंने पूरी तरह से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर दिया और दिन में 10 से 12 घंटे तक की तैयारी की।

    निखिल ने बताया कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर, सेल्फ स्टडी और मॉक टेस्ट पर विशेष ध्यान दिया।

    उन्होंने बताया कि अनुशासन, निरंतरता और मानसिक दृढ़ता उनकी तैयारी के तीन मजबूत स्तंभ थे। निखिल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।

    उनके पिता संदीप कुमार सालारपुरिया एक व्यवसायी हैं, जबकि मां पूनम सालारपुरिया गृहिणी हैं। उनके इस सफलता पर चाचा शरद सलारपुरिया व चाची मीनू सलारपुरिया सहित परिवार और शहरवासियों में इस सफलता को लेकर खुशी का माहौल है।