Voter List 2025: भागलपुर में चल रही लोकतंत्र की नाइट शिफ्ट, वोटर लिस्ट रिवीजन में जुटी युवा ब्रिगेड
भागलपुर में युवाओं की एक टीम रात भर जागकर मतदाता सूची को अपडेट करने में जुटी है। सदर एसडीओ कार्यालय में 250 युवा डाटा एंट्री के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। वे न केवल डाटा अपडेट कर रहे हैं बल्कि देश सेवा भी कर रहे हैं। एसडीओ विकास कुमार ने स्वयं इस कार्य की निगरानी की।

अभिषेक प्रकाश, भागलपुर। जब शहर सोता है, तब भी कुछ आंखें जागती हैं वो भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए। रविवार देर रात 11:30 बजे, दैनिक जागरण की टीम ने जब सदर एसडीओ कार्यालय का निरीक्षण किया, तो वहां एक अद्भुत नजारा देखने को मिला।
सभागार, बरामदे और दफ्तर की हर मेज के पास कुछ युवा और अन्य अपने मोबाइल और मतदाता फार्म के साथ डटे हुए थे। ये कोई आम डाटा एंट्री आपरेटर नहीं, बल्कि रात 7 से सुबह 7 तक अपने फर्ज को निभाने वाली 250 युवाओं की टीम थी, जो मतदाता गहन पुनरीक्षण के कार्य में पूरी निष्ठा से जुटी हुई थी।
इन युवाओं का काम सिर्फ डाटा एंट्री नहीं, ब्लकि लोकतंत्र की एक जीवंत प्रक्रिया को मजबूती देना था। भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के 3,56,128 मतदाताओं में से रविवार रात तक करीब 1.90 लाख मतदाताओं का डाटा सफलतापूर्वक अपडेट किया जा चुका था।
इनके बीच एसडीओ विकास कुमार खुद मौजूद दिखे और लगातार देर रात मॉनिटरिंग करते रहे। उनके साथ जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारी भी कंधे से कंधा मिलाकर जुटे थे।
टीम से बातचीत के दौरान कई युवाओं ने बताया कि वे दिन में पढ़ाई करते हैं और रात में इस काम में जुड़ जाते हैं। एक युवक ने मुस्कराते हुए कहा, रात भर काम करते हैं, थोड़ा जेब खर्च निकल आता है और देश सेवा भी हो जाती है। हालांकि, कभी-कभी सर्वर फेल होने की समस्या आ जाती है, लेकिन इसके बावजूद टीम की ऊर्जा और समर्पण में कोई कमी नहीं है।
इसी दौरान नाश्ता वितरण भी हो रहा था। युवाओं को चाय, बिस्कुट और हल्का भोजन दिया जा रहा था, जिससे वे ऊर्जावान बने रहें।
एक अन्य युवक ने बताया कि दिन में बूथ लेवल |फिसर और उनके सहकर्मी भी आते हैं, लेकिन असली जिम्मेदारी रात में हमारी होती है। ताकि नगर निगम क्षेत्र के मतदाताओं का नाम अपडेट हो किसी भी सही का नाम न हटे।
मतदाता गहन पुनरीक्षण की यह पूरी प्रक्रिया केवल चुनाव की तैयारी नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति युवाओं की भागीदारी का एक जीवंत उदाहरण है। यह दिखाता है कि जब मौका मिलता है, तो युवा न सिर्फ आगे आते हैं, बल्कि उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाते भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।