Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भागलपुर में दो दोस्तों ने घर पहुंचने की लगाई बाजी, हैंडल आपस में भिड़ने से पोल से टकराया; एक की मौत

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 12:02 PM (IST)

    गोराडीह थाना क्षेत्र में भागलपुर-कोतवाली मार्ग पर बाइक पोल से टकराने से एक युवक की मृत्यु हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई है। घायल आमिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना तेज गति के कारण हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गोराडीह में पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत। (जागरण)

    संवाद सूत्र, गोराडीह। गोराडीह थाना क्षेत्र के भागलपुर-कोतवाली मार्ग पर रविवार दोपहर को पोल से बाइक के टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई। दूसरा भी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है।

    मृतक की पहचान पिथना गांव निवासी मुहम्मद शाहिद (17) और जख्मी की पहचान उसी गांव के मो. आमिर के रूप में हुई है। घायल को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल दोनों मित्र हैं और एक ही गांव के निवासी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्र बताते हैं कि दो बाइक चालकों ने घर जल्दी पहुंचने की बाजी लगाई थी। जिसके बाद दोनों ने तेज गति से बाइक चलाने लगे। इसी दौरान एक बाइक की हैंडल दूसरी बाइक की हैंडल से टकरा गई।

    इससे शाहिद की बाइक असंतुलित होकर पोल से जा टकराई। गंभीर चोट लगने से उसके सिर और मुंह से काफी रक्तस्राव होने लगा। आमिर की बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

    हालांकि, मृतक के स्वजन के अनुसार शाहिद की बाइक ट्रक से बचने के क्रम में असंतुलित होकर सड़क पलट गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

    ग्रामीणों और स्वजनों की सहायता से घायल आमिर को जेएलएनएमसीएच पहुंचाया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

    घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।