Bhagalpur News बिहार के नवगछिया स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला का कटा पैर मिल गया। बी 1 कोच के शौचालय में महिला का पैर मिलने पर यात्री डर गए। फिर ट्रेन को नवगछिया स्टेशन पर रोककर कटे पैर को निकाला गया। राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 5 घंटा विलंब से नवगछिया पहुंची हुई थी।
संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर)। Bhagalpur News: नवगछिया रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के BI बोगी के शौचालय के नीचे एक महिला का पैर कट कर लटकता हुआ। नवगछिया पहुंचा जिसे ट्रेन पर सवार यात्रियों के द्वारा देख कर कंट्रोल को सूचना दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिस पर नवगछिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं नवगछिया जीआरपी पुलिस के द्वारा उसे निकाला गया। राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 5 घंटा विलंब से नवगछिया पहुंची हुई थी। जहां पर राजधानी एक्सप्रेस को लगभग 19 मिनट तक रोका गया।
जानकारी के अनुसार बछवारा रेल थाना अंतर्गत विद्यापति धाम स्टेशन पर एक महिला ट्रैक पार करने के दौरान नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रहे राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई जिससे उसके पैर काटकर भी एसी बोगी के शौचालय के ऊपर लटक गया जिसके बाद ट्रेन बरौनी से खुलने के बाद यात्रियों के द्वारा देखा गया कि एक पैर कटा वाला लटक रहा है।
जिस पर इसकी सूचना कंट्रोल को दिया गया। नवगछिया जीआरपी थाना अध्यक्ष दूधेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर के कंट्रोल से सूचना के बाद हम लोगों ने उसके पैर को उतार कर सुरक्षित रख दिया है।
बछवाड़ा पुलिस द्वारा बताया गया कि पर कटी महिला की पहचान हो चुका है वह 65 वर्षीय बेदनी देवी पति रामचंद्र दास को गांव कोनैईला दलसिंहसराय समस्तीपुर की रहने वाली थी। किसी कारण से वह ट्रैक पार कर रहा था जिस दौरान वह चपेट में आ गई और उसके शरीर के कई टुकड़े काटकर छत विचछत हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।