Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List: '2025 की मतदाता सूची में 2003 के 40% मतदाताओं के नाम', भागलपुर DM ने दी जानकारी

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 01:52 PM (IST)

    भागलपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर एक बैठक की। 2025 की मतदाता सूची के लिए 2003 की सूची में शामिल मतदाताओं को केवल अपना भाग संख्या और सीरियल नंबर देना होगा। वार्ड पार्षदों को प्रशिक्षण दिया गया है और बीएलओ 25 जुलाई को बूथों पर उपलब्ध रहेंगे। 38 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को नया दस्तावेज नहीं देना होगा।

    Hero Image
    2003 के 40 प्रतिशत मतदाताओं के नाम 2025 की मतदाता सूची में

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर मतदाता सूची सत्यापन में गणना प्रपत्र के साथ साक्ष्य को लेकर समीक्षा भवन में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है। अब जिन लोगों ने गणना पत्र के साथ साक्ष्य नहीं दिया है, उन्हें साक्ष्य जमा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि नए मतदाता सूची 2025 के लगभग 40 प्रतिशत मतदाताओं के नाम 2003 के मतदाता सूची में है। इन मतदाताओं को केवल उस मतदाता सूची का भाग संख्या, बूथ नंबर और अपना सीरियल नंबर साक्ष्य के रूप में देना है या उस अंश को चिह्नित कर के देना है।

    साथ ही उनके संतान यथा बेटा बहू को अपने पिता के 2003 के मतदाता सूची में नाम होने का साक्ष्य के साथ कोई एक अपना प्रमाण पत्र स्वअभिप्रमाणित कर देना है।

    उन्होंने वार्ड पार्षदों को ग्रुपवार 2003 एवं 2025 के मतदाता सूची में नाम खोजने एवं मिलान करने एवं साक्ष्य देने के लिए प्रशिक्षण भी दिलवाया। उन्होंने आदेश दिया कि 25 जुलाई को भागलपुर के प्रत्येक बूथ पर दोनों मतदाता सूची के साथ संबंधित बीएलओ आठ बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक बैठेंगे एवं अपने बीएलए के साथ संबंधित मोहल्ले में भ्रमण करेंगे।

    संबंधित वार्ड पार्षद अपने बीएलओ से समन्वय स्थापित कर इस कार्य में बीएलओ को मदद करेंगे। महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने कहा कि हमारे सभी वार्ड पार्षद जागरुक हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि बीएलओ वार्ड पार्षद से समन्वय बनाकर काम कर लेंगे।

    उपमहापौर डॉ. सलाउद्दीन अहसन ने कहा कि सभी वार्ड पार्षद जागरूक हैं और जो संदेह था, उसे जिला जिलाधिकारी ने दूर कर दिया है। दो दिनों में साक्ष्य जमा कर लिया जाएगा।

    नगर आयुक्त ने कहा कि जो वोटर 38 साल से ऊपर के हैं, उन्हें नया दस्तावेज बनने की जरूरत नहीं है। 2003 के मतदाता सूची में उनका नाम मिल जाएगा, वहीं उनका साक्ष्य होगा, वही उन्हें बताना है। जो वोटर 21 से 38 साल के हैं, उनके माता-पिता का नाम 2003 के वोटर लिस्ट में जरूर होगा। उन्हें अपने पिता या माता के 2003 के मतदाता सूची में नाम होने का साक्ष्य के साथ अपना कोई एक दस्तावेज साक्ष्य के रूप में देना है।

    जिलाधिकारी ने कहा कि यह वोट देने का ही अधिकार है, जो राजा और रंक दोनों को एक समान मूल्य प्रदान करता है। इसलिए कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं हमारी यही कोशिश है। इसमें आपका सहयोग अपेक्षित है। बैठक में नगर निगम के सभी वार्ड पार्षद, शहरी क्षेत्र के बीएलओ, सुपरवाइजर मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Assembly Election 2025: आपके पास लाइसेंसी हथियार है तो नौ अगस्त तक करा लें सत्यापन, चूके तो हो सकती यह कार्रवाई