Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List 2025: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए ये 2 कागजात सबसे ज्यादा जरूरी, जानिए डिटेल

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:03 PM (IST)

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने सही साक्ष्य के साथ फॉर्म जमा करने बीएलओ की मदद करने और 2003 के बाद जुड़े नामों के लिए माता-पिता के दस्तावेज देने का आग्रह किया। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सरपंचों और मुखियाओं के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की जानकारी दी।

    Hero Image
    साक्ष्य के रूप में जमीन के कागजात, राशन कार्ड का करें उपयोग : डीएम

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर, जो फॉर्म जमा किए गए हैं, उन्हें सही साक्ष्य के साथ भरकर बीएलओ के पास जमा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बीएलओ को साफ निर्देश है कि सही लोगों का नाम ना छूटे और गलत लोगों का नाम ना जुड़े। अगर किन्ही लोगों के पास साक्ष्य नहीं है तो वह अपना जमीन के कागजात, राशन कार्ड साक्ष्य के रूप में उपयोग करें।

    मृत लोगों का नाम एवं पलायन कर गए लोगों का नाम वहां के मतदाता सूची से हटा दें, उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वह अपने बीएलए के माध्यम से फॉर्म जमा करने एवं संग्रह करने में बीएलओ की मदद करें।

    उन्होंने कहा कि बीएलए का सहयोग शहरी क्षेत्र में बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला अपना फॉर्म नहीं भर पा रहीं हैं तो फॉर्म भरने में बीएलए उनका सहयोग करें। सभी लोग अपना फॉर्म सही तरह से भरकर साक्ष्य के साथ जमा करें, क्योंकि साक्ष्य नहीं रहने के कारण फॉर्म अपलोड करने में कठिनाई होती है।

    उन्होंने सभी राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि 2003 के बाद जिनका नाम मतदाता सूची में जुड़ा है। वे अपने फॉर्म के साथ अपने माता-पिता का डाक्यूमेंट साथ में दें। अगर किसी महिला की नई शादी हुई है तो वह अपने मां-बाप का डाक्यूमेंट नाम जुड़वाने के लिए साथ में दें।

    उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने कहा कि बुधवार को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत भागलपुर जिला अंतर्गत सभी सरपंच एवं सभी मुखिया के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की जाएगी।

    विषेश गहन पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने लिया फीडबैक

    विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने बिहपुर व गोपालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केंद्र क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से तथा बीएलओ के द्वारा भरे जा रहे गणना प्रपत्र के संबंध में फीडबैक लिया।

    उन्होंने गणना प्रपत्र के संदर्भ में बीएलओ को कई निर्देश दिए। साथ ही वे वहां गणना प्रपत्र अपलोड कर रहे कर्मियों को कई निर्देश दिए, ताकि तेजी से और सही तरीके से प्रपत्र अपलोड किया जा सके।

    comedy show banner