Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! ट्रेन में सफर करते समय कभी ना करें ऐसी गलती, सीधा पहुंचेंगे जेल; जेब भी ढीली हो जाएगी

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 04:21 PM (IST)

    भागलपुर में जागरूकता अभियानों के बावजूद लोग अनावश्यक रूप से अलार्म चेन खींचकर ट्रेनों के संचालन को बाधित कर रहे हैं। रेलवे ने 235 लोगों को गिरफ्तार कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक माह में चेन पुलिंग कर ट्रेनों का संचालन बाधित करने के 247 मामले दर्ज

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जागरूकता अभियानों और सख्त निगरानी के बावजूद सिर्फ आपातकालीन स्थितियों के लिए दी गई अलार्म चेन को लोग बेवजह पुल कर ट्रेनों के संचालन को बाधित कर रहे हैं। एक महीने में अलार्म चेन पुलिंग की 247 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके कारण एक अप्रैल से 31 मई के बीच बिना किसी गंभीर समस्या के चेन पुलिंग कर ट्रेनों का संचालन बाधित करने के आरोप में 235 लोगों की गिरफ्तारी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनसे 55 हजार 250 रुपये जुर्माना बतौर रेलवे को राजस्व की प्राप्ति हुई। ट्रेन में लगातार हो रहे चेन पुलिंग (एसीपी) की बढ़ती घटनाओं को लेकर रेलवे की टीम दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। चेन पुलिंग से यात्रियों की सुविधा में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही हैं। चेन

    पुलिंग केवल वास्तविक आपात स्थितियों में ही करने का आदेश है, लेकिन कुछ लोग अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन में चेन पुलिंग कर मनचाहे जगहों पर उतरते है। साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर और भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन सहित मालदा मंडल में पिछले तीन वर्षों के दौरान चेन पुलिंग की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।

    वित्तीय वर्ष 2023–24 में कुल 909 अलार्म चेन पुलिंग मामलों में से 903 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें लगभग दो लाख 81 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वित्तीय वर्ष 2024–25 में 1,178 मामलों में से 1,169 लोगों को गिरफ्तार कर तीन लाख 65 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

    स्वच्छ पर्यावरण को लेकर रेलवे ने चलाया श्रमदान अभियान

    स्वच्छ पर्यावरण को लेकर रविवार को भागलपुर स्टेशन के पार्क एवं भागलपुर हेल्थ यूनिट परिसर में श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया। यह श्रमदान अभियान रेलवे हेल्थ यूनिट परिसर के बागवानी क्षेत्र में संचालित किया गया। जहां चिकित्सा कर्मियों एवं सहयोगी कर्मचारियों ने मिलकर सफाई कार्यों में हिस्सा लिया।

    टीम ने प्लास्टिक कचरे की सफाई, हरियाली की देखभाल तथा सतत अपशिष्ट प्रबंधन पद्धतियों के प्रति जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्यान दिया। इस मौके पर कई रेल कर्मी मौजूद थे।