Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावणी मेला मेला में भागलपुर होकर चलेंगी दो और स्पेशल ट्रेनें, कांवड़ियों को मिलेगी सुविधा

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 02:01 PM (IST)

    श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कटिहार-देवघर और डिब्रूगढ़-देवघर के लिए दो और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी। कटिहार-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 6 जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। डिब्रूगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई को एक ट्रिप लगाएगी। जमालपुर-अजगैवीनाथ धाम श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई से 09 अगस्त तक चलेगी।

    Hero Image
    श्रावणी मेला मेला में भागलपुर होकर चलेंगी दो और स्पेशल ट्रेनें। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दो और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। अजगैवीनाथ धाम-भागलपुर होकर कटिहार-देवघर साप्ताहिक ट्रेन और डिब्रूगढ़-देवघर श्रावणी स्पेशल ट्रेन के परिचालन से स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी। इससे यात्रियों को सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संख्या 05716 कटिहार-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन छह जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को (कुल सात ट्रिप) चलेगी।

    16 कोच वाली इस ट्रेन में छह स्लीपर, आठ जनरल कोच और दो गार्ड ब्रेक यान शामिल हैं। ट्रेन कटिहार से 11.45 बजे खुलकर 12.53 बजे नवगछिया पहुंचेगी। 1.52 बजे भागलपुर पहुंचेगी और पांच मिनट बाद 1.57 बजे रवाना होगी।

    रात 2.45 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 3:25 बजे मंदारहिल, 4:10 बजे हंसडीह और 5:45 बजे देवघर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05715 देवघर-कटिहार स्पेशल (प्रत्येक रविवार) 7 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार (कुल 7 ट्रिप) चलेगी।

    इन ट्रेनों का भी होगा ठहराव

    • 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 5:45 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 12:11 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 12253 यशवंतपुर-भागलपुर साप्ताहिक अंग एक्स. सुबह 8:04 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 12254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस दोपहर 2:08 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:38 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:50 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:02 बजे अजगैवीनाथ धाम पहुंचेगी।
    • 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 5:55 बजे बढ़नी से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।

    यह ट्रेन देवघर से 10.20 बजे खुलेगी। यह 11.10 बजे हंसडीह, 11.50 बजे मंदारहिल, 12.15 बजे बरियारपुर, 12.40 बजे अजगैवीनाथ धाम और 1.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह 2.50 बजे नवगछिया और 4.30 बजे कटिहार पहुंचेगी।

    ट्रेन संख्या 05926 डिब्रूगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई को केवल एक ट्रिप लगाएगी। 20 कोच वाली इस ट्रेन में 10 स्लीपर, आठ जनरल कोच और दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल यह सुबह 8 बजे तिनसुकिया, 8.32 बजे डिगबोई, 8.50 बजे मकुम, 9.00 बजे टिंगरी, 9.20 बजे न्यू तिनसुकिया, 8.35 बजे भागलपुर, 9.10 बजे अजय वी नाथ धाम और 11 बजे देवघर पहुंचेगी।

    ट्रेन संख्या 05925 देवघर- डिब्रूगढ़ 15 अगस्त को (केवल एक ट्रिप) चलेगी। यह देवघर से 11 बजे खुलेगी और 12.40 बजे अजगैवीनाथ धाम और 1.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

    जमालपुर-अजगैवीनाथ धाम श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 11 जुलाई से 09 अगस्त तक दोनों तरफ से 30 ट्रिप चलेगी। जमालपुर-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को (05 ट्रिप प्रत्येक) चलेगी।

    जमालपुर-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से सुबह 5:10 बजे खुलेगी और 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी। 03441 देवघर, जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल देवघर से दोपहर 3:45 बजे खुलेगी और 10:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी। देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को पांच ट्रिप के साथ चलेगी।

    03444 देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन देवघर से सुबह 10:45 बजे खुलेगी और 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के रूप में बढ़नी से देवघर के लिए शाम 5:55 बजे चलेगी।

    ट्रेन संख्या 05028 9 जुलाई से 10 अगस्त तक बढ़नी से रोजाना 33 ट्रिप चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05027 10 जुलाई से 11 अगस्त तक देवघर से 33 ट्रिप चलेगी।

    इसके लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। मालदा से गोमतीनगर लखनऊ के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। ट्रेन भागलपुर होकर चलेगी। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर मालदा डिवीजन की ओर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner