Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police का नाथनगर थाना पानी-पानी... थानाध्यक्ष के कमरे में कुछ यूं तैर रहे कुर्सी-टेबल; Bhagalpur News

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:35 AM (IST)

    Bhagalpur News बीते तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है। रविवार को हुई तेज वर्षा के कारण बिहार पुलिस का नाथनगर थाना परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया। यहां नाला का गंदा पानी थानाध्यक्ष कक्ष हाजत महिला हेल्प डेस्क बैरक समेत पूरे थाना परिसर में फैल गया।

    Hero Image
    Bhagalpur News: रविवार को हुई तेज बारिश के कारण बिहार पुलिस का नाथनगर थाना परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया।

    संवाद सहयोगी, नाथनगर, भागलपुर।  Bhagalpur News शनिवार-रविवार की रात हुई तेज वर्षा के कारण नाथनगर थाना परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया। नाला का गंदा पानी थानाध्यक्ष कक्ष, हाजत, महिला हेल्प डेस्क, बैरक समेत पूरे परिसर में फैल गया। थाना का पूरा परिसर पानी-पानी हो गया। कुछ जरूरी कागजात भी भींग गए। बारिश कम होने के बाद थाना के पदाधिकारी समेत थाना के पुलिसकर्मी पानी निकालने में जुट गए। पुलिस कर्मी ने बताया कि थाना का पूरा भवन भी जर्जर है। वर्षा के बाद थाने की स्थिति पूरी तरह बदतर हो जाती है। कंप्यूटर कक्ष में पानी घुसने के कारण इलेक्ट्रानिक सामान भी खराब होने का डर बना रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौ रुपये के लिए बिहार पुलिस के जवान ने चालक को पीटा

    इधर, नारायणपुर में बिहार पुलिस की बर्बरता रविवार की रात्रि नेशनल हाईवे संख्या एनएच 31 पर देखने को मिली। एक वाहन चालक को जवान ने इसलिए पीट दिया कि उसने दो सौ रुपए नहीं दिया। पीड़ित पूर्णिया जिला अंतर्गत सिरसी का रहने वाला ट्रक चालक गोपाल महतो है। वह लखीसराय से पूर्णिया बालू लोड करके ट्रक से जा रहा था।

    बताया कि खाकी वर्दी में पुलिस गाड़ी लगाकर एक जवान खड़ा था जो एनएच 31 पर ट्रक से वसूली कर रहा था। इसी क्रम में जब मेरा नंबर आया तो उसने दो सौ का मांग किया। मैंने कहा मैं दो सौ नहीं दूंगा। मैं साइड से चल रहा हूं मैं। ओवरटेक नहीं किया है। इतना कहते हैं चालक ने बड़ी ही बेरहमी से उसे पीट कर जख्मी कर दिया। उसके बाएं हाथ, बाएं पैर में गंभीर चोट लगी है।

    चालक ने बताया कि पिटाई के बाद वह ट्रक से नीचे उतर नहीं पा रहा था तो उसे चालक ने खींचकर नीचे किया। उसे गिरने के बाद चोट भी लगा। चालक को पीटता देख, आसपास के कई चालक भी वहां एकत्र हो गए। इसके बाद खाकी वर्दी के विरोध में सभी नारेबाजी करने लगे और जाम लगाकर उस बिहार पुलिस के सिपाही पर कार्रवाई का मांग करने लगा।

    विरोध में एक घंटे तक नेशनल हाईवे जाम

    चालक गोपाल महतो ने बताया कि उस सिपाही का नाम पंकज कुमार है जो भवानीपुर थाना में कार्यरत है। वह रात्रि ड्यूटी में अधिकारी के साथ गश्ती पर था। जब उसे पीटा जा रहा था तो वह रहम का भीख मांग रहा था। पीटते-पीटते सिपाही का लाठी टूट गया तो उसने गाड़ी से दूसरा लाठी निकाल कर उसे पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर भवानीपुर थाना अध्यक्ष महेश कुमार पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।

    थानाध्यक्ष के सामने भी सभी चालकों ने एकजुट होकर उस सिपाही पर कार्रवाई करने का मांग किया। चालक ने कहा कि उस सिपाही को यहां बुलाया जाये। उसने जिस तरह से पीटा है, मैं भी उसे चालक को पिटूंगा। चालक का कोई दोष नहीं था। फिर भी उसने खाकी वर्दी का रौब दिखाकर बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष महेश कुमार और पुलिस पदाधिकारी अयोध्या सिंह के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे के बाद ट्रक चालकों ने वहां से जाम हटाया और डेढ़ घंटे के बाद एनएच 31 हाईवे पर आवागमन सुचारू तरीके से शुरू हुआ।

    इसके बाद भवानीपुर पुलिस ने जख्मी चालक प्रमोद महतो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में इलाज करवाया। लेकिन इलाज के क्रम में भी हुआ उसे सिपाही पर कार्रवाई का मांग लगातार करते रहा । चालक के साथ घटना सारे साढ़े दस बजे हुआ था। करीब साढे ग्यारह बजे एनएच 31 पर आवागमन बहाल हुआ जाम में एंबुलेंस सहित कई रात्रि बस भी फस गया था

    comedy show banner
    comedy show banner