Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर के लोगों को बड़ी सौगात... पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर जैसा बनेगा 30 करोड़ का अटल कला भवन

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:31 AM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर में सांस्कृतिक महोत्सव नाटक व आर्ट गैलरी के लिए अटल कला भवन का निर्माण होगा। इसमें कुल 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर की तरह ही इसका डिजाइन होगा। वन विभाग के सामने बनने वाले परिसर में प्रदर्शनी सांस्कृतिक कार्यक्रम कला महोत्सव आदि का आयोजन होगा।

    Hero Image
    Bhagalpur News: भागलपुर में सांस्कृतिक महोत्सव, नाटक व आर्ट गैलरी के लिए अटल कला भवन का निर्माण कराया जाएगा।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News भागलपुर में अटल कला भवन के निर्माण को लेकर जमीन की बाधा दूर हो गई है। अब स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए मंच तलाशने की जरूरत नहीं होगी। अटल कला भवन में 620 लोगों के बैठने की क्षमता वाला प्रेक्षागृह-सह-कलादीर्घा होगा, जहां कला-संस्कृति से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा सकेगा। इस भवन के निर्माण पर लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के मॉडल पर बनाया जाएगा। अटल कला भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी और यह शहर की सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अटल कला भवन के निर्माण से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच वर्ष से चल रही थी प्रक्रिया

    नए नगर आयुक्त शुभम कुमार ने कलाकारों की हित का संज्ञान लिया। क्योंकि जिला प्रशासन ने जमीन खोजने का दायित्व निगम प्रशासन को दिया था। करीब पांच वर्ष से जमीन खोजने की प्रक्रिया चल रही थी। उनके द्वारा गठित टीम ने हनुमान घाट मार्ग में जमीन चिन्हित कर लिया है। वन विभाग के सामने पुराने जलमीनार की जमीन बिहार सरकार की है। इसका प्रस्ताव तैयार कर नगर निगम प्रशासन ने जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जिसके उपरांत अब कला सांस्कृतिक विभाग को प्रस्ताव भेजने की तैयारी है। बता दें कि भागलपुर में फरवरी माह में मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान अटल भवन के निर्माण का निर्देश दिए थे।

    अटल कला भवन की विशेषताएं 

    • वन विभाग के सामने बनेगा अटल कला भवन, 30 करोड़ होंगे खर्च
    • कला भवन में 620 लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था
    • मंच व आडिटोरियम का भी होगा निर्माण
    • प्रेक्षागृह क्षमता: 620 लोगों के बैठने की क्षमता
    • निर्माण लागत: लगभग 30 करोड़ रुपये
    • डिजाइन पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के माडल पर आधारित
    • सुविधाएं : अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

    अब अटल कला भवन का निर्माण हो पाएगा। यह एक ऐतिहासिक पल सिद्ध होगा। जिससे हमारे शहर की सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत को और भी समृद्ध बनाएगा। स्थानीय कलाकारों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और देश के बड़े मंच पर बेहिचक प्रदर्शन कर सकेंगे। कला संस्कृति पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी से जमीन उपलब्ध कराने को पत्र लिखा था।

    अटल कला भवन में मिलेंगी ये सुविधाएं

    अटल कला भवन में 620 लोगों के बैठने की क्षमता युक्त प्रेक्षागृह-सह-कलादीर्घा का निर्माण कराया जाएगा। जहां कला-संस्कृति से संबंधित गतिविधि, कला प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महोत्सव आदि का आयोजन कराया जा सकेगा। भागलपुर जिला मुख्यालय के प्रमुख क्षेत्रों में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए विभागीय स्तर से निर्माण कराया जाना है। भवन के निर्माण में 300 गुणा 200 वर्गफीट (नजरी नक्शा चौहद्दी सहित) लगभग दो एकड़ भूमि की उपलब्ध कराया गया है। अटल कला भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं रहेगी। जिले काे बड़ा आडिटोरियम निर्माण की प्रक्रिया शुरु होगी। यह भवन पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के माडल पर बनाया जाएगा।

    कलाकारों ने कहा रंग हमारे पास, लेकिन मंच नहीं

    कलाकार डा. चेतन प्रकाश कहते है कि कला प्रदर्शन के लिए कलाकार को मंच चाहिए। रंग हमारे पास है, लेकिन मंच नहीं है। शहर में टाउन हाल है लेकिन काफी मंहगा है। उम्मीद है कि अटल कला भवन के निर्माण के बाद सस्ते दर पर कलाकार व आयोजकों को उपलब्ध कराया जाए। क्योंकि शहर की पहचान उसकी संस्कृति से होती है। बस हमें मंच चाहिए। खुले मैदान में कुर्सी व टेबल लगाना पड़ता है। जिससे कलाकार अपना बेहतर प्रदर्शन तक नहीं कर पाते हैं। वहीं मंजूषा कलाकार मनोज पंडित ने कहा कि इसके निर्माण को लेकर किए जा रहे प्रयास से कला क्षेत्र से जुड़े लोगो प्रसन्नता व्यक्त की है। अत्याधुनिक सुविधा युक्त होगा अटल कला भवन होगा। कला प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिल जाएगा।

    वन विभाग के सामने बिहार सरकार की जमीन का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है। यहां अटल कला भवन के निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित किया गया है। - शुभम कुमार, नगर आयुक्त

    comedy show banner
    comedy show banner