Bhagalpur News: वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन में लापरवाही, 3 शिक्षक सस्पेंड; DPO ने जारी किया लेटर
भागलपुर में चुनाव कार्य में लापरवाही के चलते तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। मतदाता सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई है। एक अन्य शिक्षक के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। डीपीओ स्थापना ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। सभी निलंबित शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में जिले के तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि एक शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को लिखा गया है। इसको लेकर डीपीओ स्थापना द्वारा पत्र जारी किया गया है।
जारी पत्र के मुताबिक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवगछिया के द्वारा दिए गए अनुशंसा के आधार पर उर्दू प्राथमिक विद्यालय उजानी के बीएलओ (विशिष्ट शिक्षक) गौरव यदुवंशी, मध्य विद्यालय बोड़वा के शिक्षक (बीएलओ) खगेंद्र कुमार को और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरपुर के अनुशंसा पर मध्य विद्यालय गौरीपुर के शिक्षक (बीएलओ) रामवृक्ष राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है।
दरअसल इनको मतदाताओं के सत्यापन का कार्य सौंपा गया था, लेकिन शनिवार को किए गए समीक्षा के दौरान उनके द्वारा अब तक सत्यापन कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने की बात सामने आई। जिसके आधार पर इन्हें निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी।
निलंबन के दौरान ये सभी शिक्षक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे। वहीं, नवगछिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बिंद टोला के पंचायत शिक्षक अखिलेश भारती जिन्हें, बीएलओ कार्य का जिम्मा दिया गया था। लेकिन उनके द्वारा भी निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती गई है।
इसलिए शिक्षक अखिलेश भारती पर विभागीय कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई ग्राम पंचायत नगरह के सचिव को लिखा गया है। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया है की कार्रवाई के उपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दी जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।