Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में कैसे-कैसे चोर... भोले शंकर के गले में लिपटा नाग तक चुरा ले गए शातिर

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 12:06 PM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर के बरारी थाने की पुलिस शिविर के पास एसएम कालेज रोड के किनारे एक मंदिर से चोर भोले शंकर की प्रतिमा के गले में लिपटा नाग चुरा कर निकल भागे। गुरुवार की दोपहर हुई चोरी की वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    Bhagalpur News : भागलपुर के बरारी थानाक्षेत्र में एक मंदिर से भोले शंकर के गले में लिपटा नाग चुराया ।

    कौशल किशोर मिश्र, भागलपुर। Bhagalpur News एसएम कालेज रोड चौराहे वाले बरारी थाने की पुलिस शिविर के पास की मंदिर से चोर भाले शंकर के गले में लिपटा नाग चुरा कर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे दी है। गुरुवार की दोपहर हुई चोरी की वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई है। मंदिर में भोले शंकर, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान के अलावा दुर्गा महारानी की मूर्ति स्थापित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिन मंदिर का मुख्य द्वार पूजा के लिए खुला था। उस दौरान पंडित सुमित कुमार झा मंदिर में नहीं थे। पुलिस शिविर के सामने मौजूद मंदिर के मुख्य द्वार से चोर प्रवेश कर भगवान भोले शंकर के गले में लिपटा पांच किलोग्राम अष्टधातु से बना नाग को चुरा लिया। चोरों ने मंदिर के अंदर दुर्गा महारानी की मूर्ति पर सोने का मुकुट और सोने का नथ धारण है।

    इससे पहले इस मंदिर में दुर्गा माता की मूर्ति को पांच माह पूर्व सोने की बनी मांग टीका और सोने की हार के चोरी हो जाने के बाद उसमें सुरक्षा के लिए पट लगा दिया गया है। जिसमें लॉक लगे होने के कारण चोर सोने की मुकुट और नथ चोरी नहीं कर सके। चोरी के समय पुलिस शिविर में जवान अंदर में आराम कर रहे थे।

    इधर पुलिसकर्मियों की रेकी कर मंदिर के अंदर प्रवेश कर भगवान भाले शंकर भगवान भोले शंकर के गले में लिपटे अष्टधातु का बना नाग चोर चुरा ले गए। बरारी थाने में पंडित सुमित कुमार झा के बयान पर केस दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सीसी कैमरे के आधार पर पुलिस आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस तकनीकी सेल से भी इसके लिए सहयोग ले रही है।