Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhagalpur News: एनकाउंटर के डर से थर्राया पिता, हत्याकांड के आरोपी बेटे को खुद कराया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sat, 12 Apr 2025 03:18 PM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक पिता ने ही बेटे को गिरफ्तार करवा दिया। पिता को डर लग रहा था कि कहीं पुलिस उनके बेटे का एनकाउंटर न कर दे। पुलिस ने दल-बल के साथ पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के ऊपर मर्डर करने का आरोप है। पूछताछ के दौरान प्रीतम यादव ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

    Hero Image
    एनकाउंटर के डर से पिता ने बेटे को कराया गिरफ्तार (जागरण)

    संवाद सहयोगी,  नवगछिया (भागलपुर)। Bhagalpur News: भागलपुर पुलिस ने रंगरा थानाक्षेत्र के भवानीपुर दोहरे हत्याकांड का फरार एक और आरोपित प्रीतम यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित भवानीपुर गांव का ही रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि कार का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। कार के कागजात का सत्यापन किया जाएगा कि आखिर गाड़ी किसकी है। अब इस हत्याकांड में एकमात्र आरोपित सोनू झा फरार चल रहा है। सोनू झा ने ही शुभम मिश्रा पर गोली चलाई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान प्रीतम यादव ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

    इससे पूर्व घटना में शामिल दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। फिलहाल, अन्य फरार आरोपितों एवं घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी को लेकर छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है।

    पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड के अन्य आरोपितों को भी पकड़ लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तीन अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे भवानीपुर गांव स्थित काली मंदिर के समीप शुभम मिश्रा ने करण पोद्दार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    वहीं भागने के दौरान सोनू झा ने प्रीतम की कार में घुस कर शुभम मिश्रा की हत्या कर दी थी। इस मामले में करण के भाई रितिक पोद्दार और शुभम की मां हेमलता देवी के बयान पर तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस मुंशी यादव और एक पत्रकार समर्थ कश्यप को गिरफ्तार कर चुकी है।

    पुलिस ने यूं बिछाया जाल

    जानकारी के अनुसार प्रीतम यादव के रिटायर्ड होमगार्ड पिता निरंजन यादव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और घटना में संलिप्त बेटे की जानकारी निकाल रही थी। पिता के नहीं टूटने पर बेटे के एनकाउंटर का डर दिखाया था।

    इसके बाद पिता ने बेटे की जान की गुहार लगाई और उसकी जान बचाने के लिए पुलिस को हर मदद का भरोसा दिया। पुलिस भी प्रीतम की हर गतिविधि पर नजर रखने लगी। इसी बीच पुलिस को पिता ने बेटे के घर आने की जानकारी दी।

    रंगरा थाना की पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    जानकारी मिलते ही रंगरा थाना की पुलिस एक छोटी टुकड़ी के साथ आरोपित युवक के घर पर पहुंची और खाना खाते हुए ही प्रीतम यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में प्रीतम ने बताया कि मेरी कार जहांगीरपुर वैसी के पास बांध के नीचे खड़ी है।

    जिसे मैं घटना के रात को ही धोकर खून के धब्बे साफ कर दिया था, जिससे कि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिले। हालांकि घटना में प्रयुक्त हथियार के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी। गिरफ्तार आरोपित का रंगरा थाना में आपराधिक इतिहास भी रहा है।

    ये भी पढ़ें

    बिहार के किसानों को शीघ्र बाजार समिति प्रांगणों की सुविधा, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की समीक्षा बैठक

    Bihar Kisan News: बिहार के इस जिले के 4474 किसानों का बनाया जाएगा विशिष्ट पहचान पत्र, प्रक्रिया हुई शुरू