Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर जिले में चोरों से भगवान भी असुरक्षित, दिनदहाड़े हो रही मंदिरों में चोरी

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    भागलपुर में चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है जिससे भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में एसएम कॉलेज रोड स्थित एक मंदिर से पांच किलोग्राम की अष्टधातु की नाग मूर्ति चोरी हो गई। इससे पहले एसएसपी कार्यालय के पास के मंदिर से भी नाग सांप चोरी हो गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    चोरों से भगवान भी असुरक्षित, दिनदहाड़े हो रही मंदिरों में चोरी

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। चोरों से अब मंदिरों में मौजूद भगवान भी असुरक्षित होने लगे हैं तो आम लोगों की बिसात क्या। आम लोगों के घरों को दिन में ताड़ कर रात में आसानी से बेशकीमती सामान झाड़ ले रहे हैं। मंदिरों में चोरी की घटना में हाल के महीनों में काफी इजाफा देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी 2025 से जुलाई में अबतक आधा दर्जन से अधिक मंदिरों को चोरों ने निशाना बना डाला है। हद तो यह हो गई कि जिस मंदिर में पांच माह पूर्व चोरी हुई थी, उसी मंदिर को चोरों ने दिनदहाड़े निशाना बनाते हुए भगवान भोलेनाथ में लिपटे पांच किलोग्राम की अष्टधातु से बनी नाग को ही चुरा लिया।

    चोरों ने मंदिर के अंदर ही मजबूत पट से सुरक्षित ढक दी गई दुर्गा महारानी की सोने की मुकुट और सोने की हार चुरा ले जाते। प्रयास भी किया, लेकिन पट खोलने में सफल नहीं हो सके। यह वारदात चार जुलाई 2025 को एसएम कालेज रोड चौराहे पर मौजूद पुलिस शिविर के पास वाली मंदिर में घटी।

    चोरों की करतूत सीसी कैमरे में कैद हो गई। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के निर्देश पर जोगसर थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार को सहयोग के लिए बरारी थानाध्यक्ष बिट्टु कुमार कमल को भी टीम के साथ लगाया, लेकिन अबतक चोरों की पहचान नहीं हो सकी है।

    चोरों ने एसएसपी कार्यालय परिसर से सटे मंदिर से भी अष्टधातु से बने नाग सांप के अलावा बर्तन, घंटा आदि भी तीन जुलाई 2025 को चुरा लिया था। इसे चोरों का दु:साहस ही कहा जात सकता कि दिन-दहाड़े चोर व्यस्त और वीआइपी मूवमेंट वाले इलाके में जाकर मंदिरों से अष्टधातु के बने नाग सांप की चोरी कर ली।

    मंदिरों से चोरी की चंद प्रमुख वारदात

    1. तीन जुलाई 2025 को एसएसपी कार्यालय से सटे मंदिर परिसर से अष्टधातु की बनी नाग सांप, बर्तन-घंटा चुरा लिया। जोगसर थाने में केस दर्ज किया गया है। पूर्व में चोर इस मंदिर की दानपेटी चुरा लिए थे।

    2. चार जुलाई 2025 को एसएम कालेज रोड स्थित पुलिस शिविर के सामने वाली मंदिर से चोरों ने पांच किलोग्राम बजनी अष्टधातु की बनी नाग सांप चुरा लिए गए।, जोगसर थाने में केस दर्ज कराया गया है। पांच माह पूर्व स्वर्ण जेवरात भी चोरों ने चुरा लिया था।

    3. 24 मई 2025 को नवगछिया में मंदिर से बजरंगबली की मूर्ति से चोदी के कान के कुंडल, चांदी की जनेऊ, पांव का कड़ा समेत अन्य जेवरात चुरा लिए।

    4. 10 मार्च 2025 को कहलगांव के अंतीचक स्थित मंदिर से गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की तरफ से चढ़ाया गया 18 किलोग्राम चांदी के झाप की चोरी कर ली।

    सीसी कैमरे में कैद हुए चोर की पहचान में भी हांफ रही पुलिस

    मंदिरों से चोरी की वारदात में शामिल अधिकांश चोरों की करतूत सीसी कैमरे में कैद हो चुकी है। इनमें वीआइपी मूवमेंट वाले एसएसपी कार्यालय से सटे मंदिर और एसएम कॉलेज रोड चौराहे स्थित पुलिस शिविर के सामने वाली मंदिर से चोरी की घटना दो दिनों के अंतराल में हुई।

    सीसी कैमरे में दोनों जगहों की चोरी और चोर सीसी कैमरे में कैद है लेकिन पुलिस अबतक उनकी पहचान तक नहीं कर पाई है। पुलिस चोरों तक पहुंचने की बात छोड़ दें उनकी पहचान करने में ही हांफ रही है।

    जोगसर थानाक्षेत्र में हुई चोरी की दोनों वारदात में शामिल चोरों की पहचान सीसी कैमरे की फुटेज और तकनीकी निगरानी में की जा रही है। पुलिस को बहुत हद तक सफलता के करीब है। बहुत जल्द चोरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी। इंस्पेक्टर कृष्णनंदन कुमार, थानाध्यक्ष, जोगसर थाना भागलपुर।